Sunday 15/ 06/ 2025 

Dainik Live News24
महाप्रबंधक (GM) छत्रसाल सिंह ने हाजीपुर के रेल आवासों का (रेलवे कॉलोनी) का निरीक्षण कर सुविधाओं का लिया जायजासदस्यता अभियान को गति देने मध्य प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगे अपना दल (एस) प्रदेश प्रभारी आर. बी. सिंह पटेलविश्व बाल श्रम निषेध दिवस एवं ग्रामीण प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजनमंत्री जमाखान का हुआ भव्य स्वागतजिलाधिकारी ने महनार में बाढ़ पूर्व तैयारियों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देशनरेंद्र मोदी जी के खंड काल में हर योजना का केंद्र बिंदु है “गरीब” :- अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय राज्य मंत्री बीस सूत्री की पहली बैठक में आयोजित, कई पदाधिकारी रहे गायबसाप्ताहिक हनुमान चालीसा एवं महाआरती का आयोजनजिलाधिकारी ने होमगार्ड बहाली प्रक्रिया का किया निरीक्षणएफएलसी कार्य का निरीक्षण करने वेयरहाउस पहुंचीं जिलाधिकारी वर्षा सिंह
उत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

बोलेरो ने वृद्ध को मारी टक्कर, मौके पर ही हुईं मौत

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं चालक को बोलेरो सहित कब्जे में ले लिया।

नौगढ़ थाना क्षेत्र के मझगाई गांव के समीप घटना

बिछुला पुल के पास हुआ हादसा

ग्रामीणों ने पीछाकर चालक को पकड़ा

चंदौली के नौगढ़ थाना क्षेत्र के मझगाई गांव के समीप मुख्य मार्ग पर बिछुला पुल के पास जंगल से महुआ बीनकर घर लौट रहे जोखू राम को बोलेरो ने टक्कर मार दी। जिससे गंभीर रूप से घायल होकर वृद्ध की मौत हो गई।घटना की सूचना पर पहुंचे हुए परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

आपको बता दें कि टक्कर मारने के बाद गाड़ी लेकर भाग रहे बोलेरो चालक को ग्रामीणों ने पीछा करके पकड़ लिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं चालक को बोलेरो सहित कब्जे में ले लिया।

बताते चलें कि थाना नौगढ़ के अंतर्गत नौगढ़ सोनभद्र मुख्य मार्ग पर मझगाई से 1 किलोमीटर आगे बिछुला पुल के पास जंगल से महुआ बीनकर घर लौट रहे जोखू राम निवासी ठठवा थाना नौगढ़ को सोनभद्र की ओर से आ रहे बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद गंभीर रूप से घायल जोखूराम की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं टक्कर मार कर भाग रहे बोलेरो सवार को ग्रामीणों ने हरिया बांध के पास पकड़ लिया तथा पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची हुई नवगढ़ थाने की पुलिस ने वृद्ध के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। चालक सहित बोलेरो को कब्जे में लेकर अग्रिम विधि कार्रवाई में जुट गई है।

चंदौली ब्यूरो चीफ – नितेश सिंह यादव की रिपोर्ट
Check Also
Close