Saturday 09/ 11/ 2024 

Dainik Live News24
जय बजरंग छठ पूजा समिति के कार्यों को लोगो ने की भूरी भूरी प्रशंसाछठ महापर्व समापन के साथ कार्तिक उध्यापन सह साप्ताहिक ज्ञान महायज्ञ कलश यात्रा के साथ का शुभारंभउदीयमान सूर्य के अर्ध्य के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व का हुआ समापनसूर्य मंदिर कमेटी ने नगर पंचायत के अधिकारियों पर लगाया घोटाले का आरोपउदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद चार दिवसीय महापर्व छठ का समापनबिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड जिला अरवल का मनाया गया 75 स्थापना दिवसउदियमान सुर्य को अर्घ्य अर्पित के साथ चार दिवशिय छठ महापर्व समापनसूर्य को अ‌र्घ्य अर्पित करने के साथ ही संपन्न हुआ लोक आस्था का महापर्व छठउदीयमान सूर्य को अ‌र्घ्य अर्पित करने के साथ ही संपन्न हुआ लोक आस्था का महापर्व छठजमुई डीएम अभिलाषा शर्मा ने भोर के चार बजे कई छठ घाटों पर जाकर, छठ व्रतियों से की मुलाकात
उत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

अपने-अपने स्कूलों का डाटा यू डायस पोर्टल पर करें अपडेट, नहीं तो रद्द होगी मान्यता

जिले सभी विकास खंडों से मान्यता प्राप्त और फर्जी तरीके चल रहे विद्यालयों की सूची तैयार की जा रही है। जिले में दो हजार से अधिक विद्यालय है इनमें 1185 परिषदीय विद्यालय है।

बेसिक शिक्षा अधिकारी का फरमान

जल्दी करें विद्यालयों का विवरण यू डायस पोर्टल पर अपडेट

नहीं तो विद्यालयों पर हो जाएगी कार्रवाई

चंदौली जिले में विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों की पहचान का पूरा विवरण रखने वाले यू डायस (यूनिफाइड डिस्ट्रिक इनफार्मेशन सिस्टम) में कई विद्यालय रूची नहीं ले रहे। अब ऐसे विद्यालयों की पहचान कर उनकी मान्यता रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से सभी विकास खंडों से ऐसे विद्यालयों का विवरण जुटाया जा रहा है।

आपको बता दें कि पिछले दिनों धानापुर विकास खंड दस से 12 विद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई की गई। जो बगैर मान्यता के मनमाने तरीके से संचालित किए जा रहे थे। विद्यालयों में पड़ने वाले बच्चों का विवरण यू डायस पोर्टल पर भी अपडेट नहीं था। जिसके खिलाफ खंड शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई की थी।

अब इसी क्रम में जिले सभी विकास खंडों से मान्यता प्राप्त और फर्जी तरीके चल रहे विद्यालयों की सूची तैयार की जा रही है। जिले में दो हजार से अधिक विद्यालय है इनमें 1185 परिषदीय विद्यालय है। सर्व शिक्षा अभियान के तहत छह से 14 वर्ष के सभी बच्चों को निशुल्क शिक्षा मुहैया कराई जाती है। कई बार जांच के दौरान पाया गया है कि क्षेत्र में कई अमान्य स्कूल भी संचालित हो रहे हैं। इससे सैकड़ों बच्चों का भविष्य दांव पर लग जाता है।

इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय लालमनी राम का कहना है कि इससे बिना मान्यता प्राप्त किए ही संचालित होने वाले विद्यालयों की जानकारी अभिभावकों को हो जाएगी और बच्चों का सत्र बर्बाद नहीं होता। इससे बिना मान्यता संचालित विद्यालयों पर कार्रवाई भी आसान हो जाती है।

वही बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह ने कहा कि नए शैक्षणिक सत्र की शुरूआत एक अप्रैल से शुरू हो गई है। सभी विद्यालयों का विवरण यू डायस पर होना अनिवार्य है। जो भी विद्यालय अपडेट नहीं करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 

चन्दौली ब्यूरो चीफ – नितेश सिंह यादव
Check Also
Close