लक्ष्मीपुर थाना अंतर्गत लूट काण्ड में चिंटू यादव, बबलू यादव, छोटू सिंह की हुई गिरफ्तारी

जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
जमुई पुलिस कर रही है अच्छा काम हो रहा है जगत में नाम, लक्ष्मीपुर थाना अंतर्गत लूट काण्ड में चिंटू यादव, बबलू यादव, छोटू सिंह को किया गिरफ्तार।S P के निर्देश पर SDPO सतीश सुमन को मिली बड़ी सफलता।
जमुई पुलिस द्वारा निरंतर विधि व्यवस्था एवं लोक व्यवस्था को प्रभावित करने वाले अपराधों, हिस्ट्रीशीटर व दुर्दांत अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध ज़ीरो टॉलरेंस की नीति रखी गई है।
दिनांक 24.03.2024 को लक्ष्मीपुर थाना अंतर्गत केनुहट चौक से ग्राम आनंदपुर जाने वाले रास्ते में एक व्यक्ति वरुण कुमार उर्फ वरुण ताँती पिता बालेश्वर ताँती ग्राम मंगरार थाना लक्ष्मीपुर जिला जमुई के साथ दोपहर 01:15 बजे अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा पिस्टल के बल पर गाली-गलौज, मारपीट एवं घायल करते हुए नगद ₹2,000 एवं मोबाइल लूटने की सूचना प्राप्त हुई थी। लक्ष्मीपुर थाना द्वारा प्राप्त सूचना के आलोक में कांड संख्या 112/2024 दिनांक 24.03.2024 धारा 392 भारतीय दंड संहिता दर्ज करते हुए विस्तृत अनुसंधान प्रारंभ किया गया था।
लोक व्यवस्था को प्रभावित करने वाले इस आपराधिक कांड की प्रकृति के आलोक में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जमुई के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित करते हुए कांड के सफल उद्वेदन एवं सभी संबंधितों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया था। गठित विशेष टीम द्वारा घटना के संबंध में तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए इस कांड में घटनास्थल पर उपस्थित एवं इस आपराधिक कृत्य में संलिप्त 03 (तीन) अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से अपराधिक घटना को कार्य करने में उपयोग लाये गए मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है। अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध पुलिस के पास लाभदायक सूत्र उपलब्ध हुए हैं एवं जल्द ही उन सभी की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।
● गिरफ्तार अपराधी का नाम और पता:
1. छोटू सिंह उर्फ दिव्यांशु कुमार पिता विजय सिंह उर्फ उमाकांत सिंह ग्राम केनुहट थाना लक्ष्मीपुर जिला जमुई
2. चिंटू यादव उर्फ प्रभाकर कुमार पिता दामोदर यादव ग्राम आनंदपुर थाना लक्ष्मीपुर जिला जमुई
3. बबलू यादव पिता कुलदीप यादव ग्राम सनखपडी थाना लक्ष्मीपुर जिला जमुई
● गिरफ्तार अपराधी का आपराधिक इतिहास:
1. चिंटू यादव उर्फ प्रभाकर कुमार पिता दामोदर यादव ग्राम आनंदपुर थाना लक्ष्मीपुर जिला जमुई के विरुद्ध लक्ष्मीपुर थाना कांड संख्या 218/20 मारपीट एवं हत्या का प्रयास में दर्ज है एवं इस कांड में वह जमानत पर है।
2. अन्य अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास के संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है।
● छापामारी टीम:
1. सतीश सुमन, एसडीपीओ, जमुई
2. प्रताप सिंह, अंचल निरीक्षक, जमुई अंचल
3. आलोक कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सह थानाध्यक्ष लक्ष्मीपुर
4. प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक विवेक कुमार यादव, लक्ष्मीपुर थाना
5. प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक प्रभात राय, लक्ष्मीपुर थाना
6. प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक सावन कुमार, लक्ष्मीपुर थाना
7. जिला आसूचना इकाई के पुलिसकर्मी
8. लक्ष्मीपुर थाना के सशस्त्र बल
जमुई पुलिस लोक व्यवस्था एवं विधि-व्यवस्था संधारण में सर्वोत्कृष्ट स्तर के लिए कर्तव्यबद्ध है।