Tuesday 29/ 04/ 2025 

Dainik Live News24
वैभव सूर्यवंशी को सीएम नीतीश कुमार ने किया सम्मानितमादक पदार्थों के अवैध व्यापार एवं इसके सेवन के विरुद्ध नियमित छापामारी करें:- डीएम मोतिहारीदानापुर मंडल संसदीय समिति की बैठक का हुआ आयोजन, जमुई के सांसद अरुण भारती समेत अन्य सांसद एवं उनके प्रतिनिधि हुए शामिलश्रीमद् भागवत कथा जीवन का सार: विनोद व्यास जी महाराजदावथ प्रखंड के सुन्दर में रुद्र महायज्ञ को लेकर निकाली गई जल यात्राशिवहर लोकसभा के पूर्व प्रत्यासी सुधीर सिंह के निधन से शोक की लहरस्वस्थ जीवन के लिए हर्बालाइफ चेकअप कैंप का आयोजनप्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश शोभा यात्राहनुमत प्राण प्रतिष्ठाण के उपरांत वस्त्र वितरण समारोहभाकपा – माले का 57वी स्थापना दिवस कुर्था के विभिन्न गांव में मनाया गया
Crime Newsजमुईदेशबिहारराज्य

जमुई, खैरा: पत्थर से कुचल कर हत्या मामले में हुई गिरफ्तारी

SDPO सतीश सुमन की टीम को मिली बड़ी सफलता

जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

जमुई जिले के खैरा थाना अंतर्गत दिनांक 22.04.2024 और 23.04.2024 की अंतःरात्रि को एक व्यक्ति होरिल मांझी (55 वर्ष) पिता स्व• मोदी मांझी ग्राम निचली कागेश्वर मुशहरी टोला थाना खैरा जिला जमुई की अपराधियों द्वारा पत्थर से मारकर हत्या कर दी गई थी।

खैरा थाना द्वारा इस संबंध में कांड संख्या 150/2024 दिनांक 24.04.2024 धारा 302/120-B/24 भारतीय दंड संहिता दर्ज करते हुए अनुसंधान प्रारंभ किया गया था।

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जमुई के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित करते हुए कांड के सफल उद्वेदन एवं सभी संलिप्तों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया था।

गठित विशेष टीम द्वारा स्थानीय मानवीय आसूचना एवं घटना के संबंध में तकनीकी अनुसंधान करते हुए इस कांड में संलिप्त 03 (तीन) अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।

अनुसंधान में घटना का कारण यह ज्ञात होता है कि करीब एक पखवाड़े पहले अभियुक्तों एवं मृतक के बीच झगड़ा और मारपीट हुई थी जिसमें अभियुक्त पक्ष द्वारा मृतक को सबक सिखाने और जान से मारने की धमकी दी गई थी।

इसी झगड़े और आपसी विवाद की वजह से घटना के वक्त अभियुक्तों द्वारा मृतक को अकेला पाकर उसकी पत्थर से मारकर हत्या कर दी गई थी।

घटनास्थल के पास से पुलिस को महत्वपूर्ण साक्ष्य भी प्राप्त हुए हैं जिनकी पुलिस द्वारा अनुसंधान क्रम में विधि विज्ञान प्रयोगशाला से जांच कराई जा रही है।

● गिरफ्तार अपराधी का नाम और पता:
1. राजवीर मांझी पिता अरुण मांझी ग्राम कागेश्वर थाना खैरा जिला जमुई
2. वित्तन मांझी पिता महेंद्र मांझी ग्राम कागेश्वर थाना खैरा जिला जमुई
3. रंजू मांझी पिता स्व• कारू मांझी ग्राम कागेश्वर थाना खैरा जिला जमुई

● छापामारी टीम:
1. सतीश सुमन, एसडीपीओ, जमुई
2. शशि भूषण कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष खैरा
3. प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक विद्यारंजन कुमार, खैरा थाना
4. प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार, खैरा थाना
5. जिला आसूचना इकाई के पुलिसकर्मी
6. खैरा थाना के सशस्त्र बल

जमुई पुलिस लोक व्यवस्था एवं विधि-व्यवस्था संधारण में सर्वोत्कृष्ट स्तर के लिए कर्तव्यबद्ध है।

Check Also
Close