[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आयुष बंका के नेतृत्व में झाझा इकाई ने सुदूर देहातों में गरीबों के बीच किया कम्बल का वितरणकुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचा
Crime Newsजमुईदेशबिहारराज्य

जमुई, खैरा: पत्थर से कुचल कर हत्या मामले में हुई गिरफ्तारी

SDPO सतीश सुमन की टीम को मिली बड़ी सफलता

जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

जमुई जिले के खैरा थाना अंतर्गत दिनांक 22.04.2024 और 23.04.2024 की अंतःरात्रि को एक व्यक्ति होरिल मांझी (55 वर्ष) पिता स्व• मोदी मांझी ग्राम निचली कागेश्वर मुशहरी टोला थाना खैरा जिला जमुई की अपराधियों द्वारा पत्थर से मारकर हत्या कर दी गई थी।

खैरा थाना द्वारा इस संबंध में कांड संख्या 150/2024 दिनांक 24.04.2024 धारा 302/120-B/24 भारतीय दंड संहिता दर्ज करते हुए अनुसंधान प्रारंभ किया गया था।

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जमुई के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित करते हुए कांड के सफल उद्वेदन एवं सभी संलिप्तों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया था।

गठित विशेष टीम द्वारा स्थानीय मानवीय आसूचना एवं घटना के संबंध में तकनीकी अनुसंधान करते हुए इस कांड में संलिप्त 03 (तीन) अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।

अनुसंधान में घटना का कारण यह ज्ञात होता है कि करीब एक पखवाड़े पहले अभियुक्तों एवं मृतक के बीच झगड़ा और मारपीट हुई थी जिसमें अभियुक्त पक्ष द्वारा मृतक को सबक सिखाने और जान से मारने की धमकी दी गई थी।

इसी झगड़े और आपसी विवाद की वजह से घटना के वक्त अभियुक्तों द्वारा मृतक को अकेला पाकर उसकी पत्थर से मारकर हत्या कर दी गई थी।

घटनास्थल के पास से पुलिस को महत्वपूर्ण साक्ष्य भी प्राप्त हुए हैं जिनकी पुलिस द्वारा अनुसंधान क्रम में विधि विज्ञान प्रयोगशाला से जांच कराई जा रही है।

● गिरफ्तार अपराधी का नाम और पता:
1. राजवीर मांझी पिता अरुण मांझी ग्राम कागेश्वर थाना खैरा जिला जमुई
2. वित्तन मांझी पिता महेंद्र मांझी ग्राम कागेश्वर थाना खैरा जिला जमुई
3. रंजू मांझी पिता स्व• कारू मांझी ग्राम कागेश्वर थाना खैरा जिला जमुई

● छापामारी टीम:
1. सतीश सुमन, एसडीपीओ, जमुई
2. शशि भूषण कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष खैरा
3. प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक विद्यारंजन कुमार, खैरा थाना
4. प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार, खैरा थाना
5. जिला आसूचना इकाई के पुलिसकर्मी
6. खैरा थाना के सशस्त्र बल

जमुई पुलिस लोक व्यवस्था एवं विधि-व्यवस्था संधारण में सर्वोत्कृष्ट स्तर के लिए कर्तव्यबद्ध है।

Check Also
Close