Tuesday 10/ 12/ 2024 

Dainik Live News24
विद्यालयों में अपार दिवस मना बनाया गया छात्रों का अपार कार्डबिजली संबंधित मामले को लेकर पंचायतवार लगेगा शिविर पचरौता जंगल से लाखों का गांजा जब्त, तस्कर फरारसम्राट अशोक अन्तरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए भूमि का हुआ चयनपंप चालकों का मानदेय दो वर्षों से नहीं मिलने के कारण परिवार के सामने भुखमरी की स्थितिबिल सुधार, कृषि कनेक्शन व स्मार्ट प्रीपेड मीटर से संबंधित शिकायतों के निवारण हेतु किया गया विशेष शिविर का आयोजनउत्पात विभाग ने डुमरी चेकपोस्ट पर 378 लीटर विदेशी शराब व चकाई‌ चेकपोस्ट पर भारी मात्रा में स्प्रिट किया बरामद11दिसंबर को मनाया जायेगा परमानंदपुरी कुटी धाम पयहारी आश्रम परमेश्वरपुर मालियाबाग का स्थापना दिवसनेहरू युवा केंद्र अरवल द्वारा खेलकूद का होगा आयोजन: महेश्वर हजारी जिला युवा अधिकारीबांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में निकला गया आक्रोश मार्च
Crime Newsजमुईदेशबिहारराज्य

जमुई, खैरा: पत्थर से कुचल कर हत्या मामले में हुई गिरफ्तारी

SDPO सतीश सुमन की टीम को मिली बड़ी सफलता

जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

जमुई जिले के खैरा थाना अंतर्गत दिनांक 22.04.2024 और 23.04.2024 की अंतःरात्रि को एक व्यक्ति होरिल मांझी (55 वर्ष) पिता स्व• मोदी मांझी ग्राम निचली कागेश्वर मुशहरी टोला थाना खैरा जिला जमुई की अपराधियों द्वारा पत्थर से मारकर हत्या कर दी गई थी।

खैरा थाना द्वारा इस संबंध में कांड संख्या 150/2024 दिनांक 24.04.2024 धारा 302/120-B/24 भारतीय दंड संहिता दर्ज करते हुए अनुसंधान प्रारंभ किया गया था।

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जमुई के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित करते हुए कांड के सफल उद्वेदन एवं सभी संलिप्तों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया था।

गठित विशेष टीम द्वारा स्थानीय मानवीय आसूचना एवं घटना के संबंध में तकनीकी अनुसंधान करते हुए इस कांड में संलिप्त 03 (तीन) अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।

अनुसंधान में घटना का कारण यह ज्ञात होता है कि करीब एक पखवाड़े पहले अभियुक्तों एवं मृतक के बीच झगड़ा और मारपीट हुई थी जिसमें अभियुक्त पक्ष द्वारा मृतक को सबक सिखाने और जान से मारने की धमकी दी गई थी।

इसी झगड़े और आपसी विवाद की वजह से घटना के वक्त अभियुक्तों द्वारा मृतक को अकेला पाकर उसकी पत्थर से मारकर हत्या कर दी गई थी।

घटनास्थल के पास से पुलिस को महत्वपूर्ण साक्ष्य भी प्राप्त हुए हैं जिनकी पुलिस द्वारा अनुसंधान क्रम में विधि विज्ञान प्रयोगशाला से जांच कराई जा रही है।

● गिरफ्तार अपराधी का नाम और पता:
1. राजवीर मांझी पिता अरुण मांझी ग्राम कागेश्वर थाना खैरा जिला जमुई
2. वित्तन मांझी पिता महेंद्र मांझी ग्राम कागेश्वर थाना खैरा जिला जमुई
3. रंजू मांझी पिता स्व• कारू मांझी ग्राम कागेश्वर थाना खैरा जिला जमुई

● छापामारी टीम:
1. सतीश सुमन, एसडीपीओ, जमुई
2. शशि भूषण कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष खैरा
3. प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक विद्यारंजन कुमार, खैरा थाना
4. प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार, खैरा थाना
5. जिला आसूचना इकाई के पुलिसकर्मी
6. खैरा थाना के सशस्त्र बल

जमुई पुलिस लोक व्यवस्था एवं विधि-व्यवस्था संधारण में सर्वोत्कृष्ट स्तर के लिए कर्तव्यबद्ध है।

Check Also
Close