
रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
नोखा (रोहतास) रविवार को नोखा प्रखंड के रोपहथा गांव पहुंचे जहां झोपड़ीनुमा घर में आग लग जाने का कारण चार लोग जिंदा जल चुके हैं ,जबकि एक की स्थिति इलाज के दौरान मौत हुई है।
रोती बिलखती महिलाओं और पुरुषों के बीच उन्हें ढांढस बंधाया और कहा, कि पवन आपका भाई और बेटा है। आपके हर सुख और दुःख में शामिल होकर हर संभव मदद करेगा। आप उस पर विश्वास करें।
इस घटना पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए उन्होंने पीड़ित परिवार से कहा, कि हमसे जितना मदद हो सकेगा करने के लिए तैयार हैं। इस मौके पर उपस्थित पंचायत के मुखिया दयानंद सिंह सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।




















