रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
डेहरी स्थित फाइव स्टार होटल में एनडीए की समन्वय बैठक आयोजित की गई। जिसमें औरंगाबाद के तीनों विधानसभा क्षेत्र के एनडीए के प्रखंड और पंचायत समिति कार्यकर्ता शामिल थे।
बैठक के दौरान एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में और मोदी सरकार के 400 पार के नारे को जमीनी स्तर पर मजबूत करने पर चर्चा हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीजेपी औरंगाबाद के जिला उपाध्यक्ष सिद्धानाथ मिश्रा ने किया। जबकि संचालन राष्ट्रीय लोक मोर्चा के औरंगाबाद जिला अध्यक्ष अशोक मेहता ने किया।
बैठक के दौरान राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अभियान समिति के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष कुशवाहा, रोहतास के जिला अध्यक्ष कपिल कुमार युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु पटेल, युवा प्रदेश महासचिव सह मीडिया प्रभारी विशाल सिंह, नवीनगर प्रखंड अध्यक्ष पप्पू पांडे ,मनोज कुमार, रविशंकर शर्मा, अरुण सिंह, सतेंद्र चौधरी, विनय कुमार सहित अन्य पार्टी नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।