[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आयुष बंका के नेतृत्व में झाझा इकाई ने सुदूर देहातों में गरीबों के बीच किया कम्बल का वितरणकुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचा
उत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

जिला स्तरीय मार्शल आर्ट चैंपियनशिप का शुभारंभ, बच्चों ने दिखाए अपने हुनर

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर के मनोहरपुर में दो दिवसीय जिला स्तरीय कोबुडो मार्शल आर्ट चैंपियनशिप का शुभारंभर सोमवार को रेमा मोड़ स्थित एक निजी स्कूल हुआ।

जनपद के कई स्कूलों से 115 खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग

मुख्य अतिथि सीओ अनिरूद्ध सिंह ने बढ़ाया बच्चों का हौसला

सीओ बोले- खिलाड़ी कभी हार नहीं मानता

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर के मनोहरपुर में दो दिवसीय जिला स्तरीय कोबुडो मार्शल आर्ट चैंपियनशिप का शुभारंभर सोमवार को रेमा मोड़ स्थित एक निजी स्कूल हुआ। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि सीओ अनिरूद्ध सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया। खिलाड़ियों का हाथ मिलाकर चैंपियनशिप शुरू कराया।

आपको बता दें कि पहले दिन के खेल में जनपद के विभिन्न स्कूलों से 115 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रथम दिन के खेल समाप्ति तक मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल 18 पॉइंट के साथ सबसे आगे रहा। वहां ज्योति कॉन्वेंट स्कूल 16 पॉइंट लेकर दूसरे स्थान पर तथा 10 पॉइंट लेकर राइजिंग सन वर्ल्ड स्कूल तीसरे नंबर पर थी। 

इस अवसर पर सीओ ने कहा कि खिलाड़ी कभी हार मानने वाला नहीं होता है। प्रत्येक खेल हार जीत की सीख देता है। साथ ही मेहनत कर अपने लक्ष्य की प्राप्ति की ओर प्रेरित करता है।

इस मौके पर कोबुडो मार्शल आर्ट एसोसिएशन व स्पोट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली के महासचिव कुमार नन्दजी, डायरेक्टर राम प्रकाश, प्रिंसिपल चंदन कुमार, अरविंद कुमार, डॉ. एसएन पाण्डेय,  सभासद विकास सिंह, सतनाम सिंह मौजूद रहे। रेफरी व निर्णायक की भूमिका में प्रताप नारायण चौबे रहे।

 

चंदौली ब्यूरो चीफ – नितेश सिंह यादव की रिपोर्ट

Check Also
Close