
रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
नोखा (रोहतास) नोखा प्रखंड मुख्यालय पर मंगलवार को जिलाधिकारी नवीन कुमार ने दिव्यांग मतदाताओं के लिए चलाया विशेष जागरूकता अभियान।
इस जागरूकता अभियान में जिला प्रशासन एवं प्रखंड प्रशासन के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी गण दिव्यांग मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरुक कर रहे थे और यह बताने का प्रयास कर रहे थे।
कि आपका एक-एक वोट कितना कीमती है? यह भी बताया गया, कि एक भी दिव्यांगजन अपने मत के अधिकार से वंचित न रहे।
इसके लिए सरकार पूरी तरह से व्यवस्था की है। सभी दिव्यांग मतदाता मतदान केंद्र तक सही सलामत पहुंच जाए। इसके लिए सरकार की ओर से विशेष प्रबंध किए गए हैं।
उन्होंने आम लोगों से भी अपील जारी करते हुए कहा, कि ऐसे लोगों को मतदान केंद्र तक पहुंचने में सहयोग करें और दिव्यांग मतदाताओं से भी कहा, कि आप खुद आए और दूसरे को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें।
वहां उपस्थित कुछ दिव्यांग मतदाताओं ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए स्वीकार किया, कि हम दूसरे को भी प्रेरित करेंगे।
मालूम हो, कि पूर्व के दो चरणों में हुए मतदान में वोटो की प्रतिशत कम होने के कारण सरकार चिंतित है और मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है तथा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में शामिल हुए एसडीएम आशुतोष रंजन, धर्मवीर कुमार, विडियो अतुल गुप्ता, सीओ मकसूदन चौरसिया, शिक्षा पदाधिकारी सुमन कुमार श्रीवास्तव, पंचायती राज पदाधिकारी सुनील कुमार सिन्हा आपूर्ति पदाधिकारी संजीव कुमार, मुखिया दयानंद सिंह, दीनानाथ राय, रंजीत पासवान, सहित कई लोग मौजूद थे।