Monday 14/ 04/ 2025 

Dainik Live News24
अखिल भारतवर्षीय चन्द्रवंशी क्षत्रीय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष एवं बिहार प्रदेश अध्यक्ष का हुआ चयनडॉ. भीमराव अंबेडकर के 134 वीं जयंती के पूर्व संध्या हुआ संस्कृति कार्यक्रम का आयोजनराम का नाम जपते रहने से, राम जी के बाण से भी हनुमान को कुछ नहीं हुआ:- बाबा शिवनाथ दास जी महाराजएडीजी पारसनाथ पहुंचे परसा मर्जदवा, सीजीआई ने किया स्वागतहौमियोपैथी के साइनिंग ऑफ स्टार से सम्मानित हुये डॉ शशांकNDA में सीट का नहीं हुआ बंटवारा, लेकिन जीतनराम मांझी ने कैंडिडेट भी कर दिया घोषितसीतामढ़ी जिला पदाधिकारी द्वारा बड़ी कार्रवाईराणा संग्राम सिंह राष्ट्र नायक थे: –डॉ राकेशपुर्व एमएलसी संजय प्रसाद विवाहोत्सव कार्यक्रम में शामिल हो वर वधू को दिए आशीषइब्राहिमपुर पंचायत का लोकल सम्मेलन संपन्न, 19 सदस्यीय कमिटी का गठन किया गया जिसका सचिव कॉ. अवधेश यादव को चुना गया
देशप्रौद्योगिकी

बंदे भारत में अब खूबसूरत आरामदेह स्लीपर कोच लगेगी, इंटीरियर दिल को लुभाएगी और सोने पर नींद मस्त आएगी, क्योंकि झटका जो नहीं लगेगा?

 बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

•अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस है वंदे भारत स्लीपर ट्रेन

• दिव्यांग यात्रियों के लिए विशेष बर्थ और शौचालय की सुविधा

• अधिकतम 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन

नई दिल्ली- भारतीय रेल द्वारा बहुत जल्द वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाने वाला है। वंदे भारत ट्रेन की तरह वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों का निर्माण भी स्वदेशी तकनीक से किया जा रहा है।

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में पैसेंजर सेफ्टी के साथ-साथ लोको पायलट और अटेंडेट्स की सुविधाओं का भी पूरा ध्यान रखा गया है। लोको कैब को बेहतर बनाया गया है, साथ ही यह ट्रेन टक्कर रोधीकवच प्रणाली से लैस है।

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का डिजाइन और इसका इंटीरियर काफी आकर्षक और इसमें विश्वस्तरीय यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

इस ट्रेन में USB चार्जिंग प्रावधान के साथएकीकृत रीडिंग लाइट, सार्वजनिक घोषणा और विजुअलइन्फॉर्मेशन प्रणाली, इनसाइड डिस्प्ले पैनल और सिक्योरिटी कैमरे वमॉड्यूलर पैंट्री की सुविधा है।

इसके साथ ही दिव्यांग यात्रियों के लिए विशेष बर्थ और शौचालय उपलब्ध कराए गए हैं। इसके अतिरिक्त, फर्स्ट एसी डिब्बे में यात्रियों के लिए गर्म पानी के शॉवर की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का ट्रायल जल्द शुरू होने वाला है और उसके पश्चात इस ट्रेन को देश के विभिन्न रेल मार्गों पर संचालित किया जाएगा।

वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों को लंबे रेल रूट्स पर संचालित किया जाएगा और इस ट्रेन से भारत में लंबी दूरी की रेल यात्रा में क्रांति आने की उम्मीद है। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन आराम, सुरक्षा और दक्षता के मामले में नए मानक स्थापित करेगी।

रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने आज बेंगलूरु में उत्पादन इकाई का दौरा किया और वहां वंदे भारत स्लीपर ट्रेन सेट के उत्पादन का निरीक्षण किया।

इस दौरान केंद्रीय रेल राज्य मंत्री श्री वी. सोमन्ना भी उनके साथ मौजूद रहे। रेल मंत्री ने वंदे भारत स्लीपर के उत्पादन में कार्यरत कर्मचारियों से बातचीत की और उनका उत्साहवर्धन भी किया।

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की मुख्य विशेषताएं:-

• ऑस्टेनिटिक स्टेनलेस स्टील ट्रेनसेट

• यात्रियों की सुरक्षा के लिए ट्रेनसेट में दुर्घटना-रोधी विशेषताएं

• GFRP पैनलों के साथ श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ इंटीरियर

• एरोडायनामिक बाहरी लुक

• मॉड्यूलर पेंट्री

• EN 45545 के अनुसार फायर सेफ्टीजोखिम स्तर: 03

• दिव्यांगों के लिए विशेष बर्थ और शौचालय

• स्वचालित बाहरी यात्री दरवाजे

• सेंसर आधारित इंटर कम्युनिकेशन डोर

• अंतिम दीवार पर दूर से संचालित अग्नि अवरोधक दरवाजे

• एर्गोनॉमिक रूप से डिजाइन की गई गंध रहित शौचालय प्रणाली

• लोको पायलट के लिए शौचालय

• प्रथम एसी कार में गर्म पानी से स्नान

• USB चार्जिंग प्रावधान के साथ एकीकृत रीडिंग लाइट

• सार्वजनिक घोषणा और दृश्य सूचना प्रणाली

• सामान रखने के लिए बड़ा लगेज रूम

Check Also
Close