Monday 20/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
गिधा पैक्स गोदाम पर सम्मान समारोह का हुआ आयोजनराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के रोहतास कार्यकर्ता सम्मेलन सह दही चूड़ा भोज का आयोजनसर्वजन कल्याण संस्थान के तत्वावधान में होगी 101 बेटियों के सामूहिक विवाह आयोजनजन सुराज पार्टी के जिला कार्यालय में जन सुराज विचार मंच की बैठक सम्पन्नपननमा जंगल से एक अज्ञात युवक का शव सोनो पुलिस ने किया बरामदभाजपा नेता सह पूर्व जिला परिषद आनंद कुमार चंद्रवंशी ने प्रेस विज्ञप्ति द्वारा अरवल जिला पदाधिकारी से की न्याय की मांगमहाकुंभ मेला क्षेत्र में सिलेंडर ब्लास्ट, सेक्टर 19 में कई टेंट जलकर हुए खाक, दमकल के साथ NDRF भी मौके पर मौजूदमैनाटाड़ थाने के निरीक्षण के दौरान एसपी ने दिये आवश्यक दिशा-निर्देशसमाहरणालय के पूर्व कार्यालय अधीक्षक स्वo कमलेश्वरी प्रसाद वर्मा गरीबों के मददगार अधिकारी थे:- पूनम देवी यादव, पूर्व विधायकराकांपा ने की दिनारा विधानसभा के कार्यकर्ताओ का सम्मेलन
उत्‍तर प्रदेश

बाबू राम करन सिंह का योगदान अविस्मरणीय: अखिल नारायण सिंह

कैसे, क्या कहूँ हुए हैं मौन सारे शब्द बस पिता मेरी फ़िल्म के तो हीरो कहे जाते हैं: अर्चना सिंह

विशेष संवाददाता बीरेंद्र कुमार 

प्रतापगढ़।प्रसिद्ध समाज सेवी, प्रवक्ता एवं पत्रकार बाबू राम करन सिंह जी की चौबीसवीं पुण्य तिथि चिलबिला स्थित दिलराज निकेतन में समारोह पूर्वक मनाई गई।
समारोह को संबोधित करते हुए न्यूज़ स्टैण्डर्ड के संपादक/वरिष्ठ पत्रकार अखिल नारायण सिंह ने कहा कि बाबू राम करन सिंह का सामाजिक एवं शैक्षिक योगदान अविस्मरणीय है।
प्रबन्धक अनिल प्रताप त्रिपाठी प्रवात समारोह के मुख्य अतिथि रहे।उन्होंने भी उनके व्यक्तित्व की चर्चा की।

समारोह में अर्चना सिंह,आशीष कुमार तिवारी एवं रायबरेली के पत्रकार राजू निषाद को अंग वस्त्रम,स्मृति चिन्ह, सम्मान पत्र एवं दो हजार पांँच सौ एक रूपए की राशि देकर सम्मानित किया गया। सह आयोजक डा चंद्रेश बहादुर सिंह ध्रुव द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।

समारोह की अध्यक्षता दया राम मौर्य रत्न ने की, समारोह को राजेश मणि त्रिपाठी,ओम प्रकाश पांडेय, राज कुमार पांडेय पूर्व प्राचार्य जी आई सी, महेंद प्रताप सिंह

पूर्व प्रधानाचार्यडा प्रेम शंकर जायसवाल, संतोष भगवन, डा जगदीश श्रीवास्तव,डा उत्कर्ष राज श्रीवास्तव,बृजेंद्र प्रताप सिंह,आदित्य प्रताप सिंह प्रधानाचार्य के पी कालेज आदि ने सम्बोधित किया।

कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों के प्रति डा हरिकेश बहादुर सिंह द्वारा आभार ज्ञापित किया गया।
समारोह का संचालन डा रवींद्र कुमार सिंह एवं सुरेश नारायण दुबे द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

Check Also
Close