Tuesday 22/ 04/ 2025 

Dainik Live News24
अनुमंडल पदाधिकारी अरेराज ने किया रेल निर्माण कार्य का निरीक्षणहोमगार्ड बहाली के लिए मोतिहारी डीएम ने किया भौतिक निरीक्षणकच्चे व खपरेल मकान गिरने से दबकर पत्नी की मौत, पति घायलमानिकपुर पंचायत का लोकल सम्मेलन हुआ संपन्नबांग्लादेश के शासक और पश्चिमी बंगाल के मुख्यमंत्री का फुका गया पुतलादिन दूनी रात चौगुनी से बिहार में हो रहा है विकासक्रिकेट टुर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में पिपरा ने पड़रिया को हरायाछह लीटर चुलाई शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तारनोखा में हुई महिला संवाद कार्यक्रम आयोजितबिहार को उत्कृष्ट राज्य बनाने को एनडीए सरकार संकल्पित:- डॉ दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा
अरवलबिहारराज्य

भाजपा – जदयू की सरकार में अप्सरशाही चरम पर:- डॉ रामाधार सिंह

भाकपा - माले प्रखण्ड कमिटी कुर्था का बैठक संपन्न

  • पार्टी सदस्यता नवीकरण जनवरी 2025 तक पूरा कर लेनें के लिए निर्णय :- कॉ.जितेंद्र यादव

अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट 

भाकपा – माले, कुर्था प्रखण्ड कमिटी का एक बैठक हुई,जिसमें कई निर्णय लिये गये,बैठक को संबोधित करते हुए, भाकपा -माले जिला सचिव कॉ.जितेंद्र यादव ने कहा कि पार्टी का सदस्य हीं पार्टी का रीढ़ होता है,इस लिए जितेन भी पार्टी सदस्य हैं।

अपने -अपने नवीकरण जनवरी 2025 तक पूरा कर लिया जाय,तथा नए पार्टी सदस्य 500 सौ से ज्यादा भर्ती किया जाय,ताकि आगामी 2025 के विधान सभा चुनाव में जदयू – भाजपा को सत्ता से बाहर किया जाय।

क्योंकि पार्टी के द्वारा चलाएं गए हक दो वादा – निभाओ अभियान से गरीबों में अपने हक की उम्मीद जगी है,और गरीब पांच डिसमिल जमीन, पक्का मकान,वासगीत पर्चा, के लिए हजारों की संख्या में ब्लॉक पर CO,BDO का घेराव किए थे। लेकिन आज तक ब्लॉक का पदाधिकारी अभी तक किसी भी पंचायत में सर्वे करने नहीं गया है।

इसलिए आने वाले दिनों में गाँव – गाँव बैठक कर बड़ी गोलबंदी के साथ एक बार फिर ब्लॉक को घेरने की जरूरत है,आगे उन्होंने कहा कि नीतीश – मोदी राज में गरीबों,दलितों और अल्पसंख्यकों पर हमला बढ़ी है,और मंहगाई बढ़ी है।

दवंगो द्वारा कभी गरीबों को झोपडी में आग लगा देना,तो कभी दलितों को हाथ काट देना, कभी हत्या कर देना आम बात हो गई है महंगाई इतना चरम पर है कि गरीब राशन,पानी,दवा,खरीदने में परेशान तो हैं।

ही साथ ही साथ बच्चों को पढ़ाई- लिखाई भी ठीक से नहीं हो रही है,स्मार्ट प्रीपेड मीटर के नाम पर गरीबों को खून चूसा जा रहा है और कॉरपोरेट लोगों को पॉकेट भरा जा रहा है।

बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा – माले जहानाबाद जिला सचिव, डॉ रामाधार सिंह ने कहा कि नीतीश – मोदी सरकार में अप्सराशाही इतना बढ़ा है,कि ब्लॉक में गरीबों को कोई भी बात नहीं सुनी जाती है,और बिना पैसा का कोई भी काम नहीं होता है।

चाहे ओ गरीबों का पक्का मकान हो,या किसानों का दाखिल खारिज हो,सर्वे के नाम पर बड़े पैमाने पर पैसा लेकर काम किया जा रहा है।

अगर कोई किसान पैसा नहीं देता है तो उनका काम या तो पेंडिंग में डाल दिया जाता है या तो एक किसान से दूसरे किसान में मामला फसा कर छोड़ देता है,इसके लिए भी ब्लॉक में CO को घेरने का निर्णय लिया गया है।

आगे उन्होंने कहा कि अगामी 28 नवंबर 2024 को स्वयं सहायता समूहों के मांगो को लेकर ऐपवा के द्वारा बिहार विधान सभा के समक्ष विशाल प्रदर्शन किया जाएगा।

बैठक में भाकपा – माले प्रखण्ड सचिव, कॉ.अवधेश यादव,जिला परिषद सदस्य कॉ.महेश यादव,गणेश यादव,विनय चौधरी,मजहर आलम,सतेंद्र दास,विशु यादव,बृजबिहारी यादव आदि उपस्थित थे।

भवदीय

अवधेश यादव

भाकपा – माले प्रखण्ड सचिव, कुर्था

Check Also
Close