Monday 16/ 06/ 2025 

Dainik Live News24
महाप्रबंधक (GM) छत्रसाल सिंह ने हाजीपुर के रेल आवासों का (रेलवे कॉलोनी) का निरीक्षण कर सुविधाओं का लिया जायजासदस्यता अभियान को गति देने मध्य प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगे अपना दल (एस) प्रदेश प्रभारी आर. बी. सिंह पटेलविश्व बाल श्रम निषेध दिवस एवं ग्रामीण प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजनमंत्री जमाखान का हुआ भव्य स्वागतजिलाधिकारी ने महनार में बाढ़ पूर्व तैयारियों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देशनरेंद्र मोदी जी के खंड काल में हर योजना का केंद्र बिंदु है “गरीब” :- अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय राज्य मंत्री बीस सूत्री की पहली बैठक में आयोजित, कई पदाधिकारी रहे गायबसाप्ताहिक हनुमान चालीसा एवं महाआरती का आयोजनजिलाधिकारी ने होमगार्ड बहाली प्रक्रिया का किया निरीक्षणएफएलसी कार्य का निरीक्षण करने वेयरहाउस पहुंचीं जिलाधिकारी वर्षा सिंह
पूर्वी चम्पारणबिहारराज्य

एनक्यूएएस प्रमाणीकरण को लेकर “हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर धनहर दिहुली” का हुआ मूल्यांकन

मोतिहारी से संतोष राउत की रिपोर्ट 

  • – लोगो को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं का किया निरिक्षण 
  • – क़्वालिफाई होने के बाद मिलेगा एनक्यूएएस प्रमाणीकरण प्रमाण पत्र 

मोतिहारी, 18 दिसंबर: राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) प्रमाणीकरण हेतु सामुदायिक उपस्वास्थ्य केंद्र के विश्लेषण करने हेतु राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर पटना से आई दो सदस्यीय टीम के द्वारा जिले के रामगढ़वा प्रखंड अन्तर्गत “धनहर दिहुली”हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर’ का मूल्यांकन किया गया।

इस दौरान राज्य स्तरीय टीम में उपस्थित पीएमसीएच के डॉ उमाशंकर सिँह,डॉ सोनेवर जॉन लाल जपाइगो के द्वारा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर द्वारा मुआयना किया गया।

वहीं  गर्भवती महिलाओं, शिशु, आम लोगो को मिलने वाली जाँच व स्वास्थ्य सुविधाओं का निरिक्षण किया। मौके पर उपस्थित टीम ने बताया की क़्वालिफाई होने के बाद ही एचडब्लूसी को एनक्यूएएस प्रमाणीकरण प्रमाण पत्र प्राप्त होगा।

मूल्यांकन के दौरान टीम द्वारा सभी अलग अलग कमरों में मिलने वाली स्वास्थ्य व्यवस्था का गहनता से एक एक बिन्दुओ का मूल्यांकन किया।

इस दौरान रजिस्टर चेक करने के साथ ही उपस्थित महिलाओं और बच्चों का स्वास्थ्य जाँच कराने आए लोगों से फीड बैक लिया।

स्वास्थ्य उप केंद्र पर उपलब्ध हैं 131 तरह की दवाएं उपलब्ध है : 

जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीसी भारत भूषण ने बताया कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर 131 तरह की दवाएं 14 प्रकार के जाँच उपलब्ध है।

केंद्र पर सीएचओ द्वारा बताया गया की स्वास्थ्य जाँच के साथ ही कई प्रकार के एक्टिविटी कराए जाते है।लोगो को अच्छे स्वास्थ्य के लिए जागरूक किया जाता है।

गंभीर बीमारी के लक्षण होने पर बड़े अस्पताल में रेफर किया जाता है। इससे क्षेत्र के स्थानीय लोगों को लाभ मिल रहा है। 70% से ऊपर स्कोर मिलने पर नेशनल सर्टिफिकेशन मिलेगा।

उन्होंने बताया की स्वास्थ्य केंद्र का 8 मानकों पर मूल्यांकन में खरा उतरने वाले अस्पतालों को ही भारत सरकार द्वारा गुणवत्ता प्रमाण पत्र जारी किया जाता है।

मौके पर राज्य स्तरीय टीम के साथ पिरामल के जिला प्रतिनिधि, राजेश गिरी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एन डी सिंह, सीएचओ जावेद इमाम व एएनएम, आशा व अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थें।

Check Also
Close