Monday 17/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
सीओ पर अवैध उगाही का आरोप: विधायक ने मंत्री से की शिकायत, जांच का आदेशजन सुराज का जन संवाद कार्यक्रम आयोजित, संगठन का हुआ विस्तारमोहनपुर के वरिष्ठ समाजसेवी के तेरहवीं पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजनतीन दिनों तक चलने वाला होली महापर्व का समापनबाबा झुमराज स्थान बटिया स्थित गोंती नदी में जेसीबी मशीन से कराया जा रहा पैयजल उपलब्धतौलिक साहू समाज का बैठक हुआ आयोजन, कई मुद्दों पर हुई चर्चा ….बाबा झुमराज स्थान बटिया में अनोखा होली मिलन समारोह आयोजित कर लोगों को किया गया सम्मानितहोली, प्रेम, भाईचारा और बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है:- राजेन्द्र सिंहबरनवाल नव युवक संघ बटिया के द्वारा धुमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह दिनारा प्रखंड के ग्राम पंजरी में आयोजित होली मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने की शिरकत
बिहारराज्यरोहतास

हिमालया किडजी पब्लिक स्कूल आदमापुर सासाराम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सांस्कृतिक कार्यक्रम से बच्चों को अपने हुनर दिखाने का मिलता है मौका

रोहतास संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

सासाराम( रोहतास): हिमालया किडजी पब्लिक स्कूल आदमापुर सासाराम के प्रांगण में सरस्वती पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसका शुभारंभ विद्यालय के निदेशक बृजबिहारी राय ,पत्रकार राजू रंजन दुबे, ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित व फीता काट कर किया।

उक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और एक से बढ़कर एक कला प्रस्तुत किया।

इस मौके पर पहुंचे विशिष्ट अतिथि जे पी के इंटर कॉलेज बभनौल के परीक्षा नियंत्रक चारों धाम मिश्रा ने कहा की विद्यालय में ऐसे आयोजन होना चाहिए ताकि बच्चे को अपना हुनर दिखाने का भी मौका मिले।

यही बच्चे अगर आगे चलकर अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो अपना सहित विद्यालय, माता पिता,प्रखंड राज्य और देश का भी नाम रौशन कर पाएंगे।

विद्यालय प्रबंधन ऐसे आयोजन करवाता रहे । विद्यालय परिवार के तरफ से दस माताओं की सम्मानित किया गया।

विद्यालय परिवार के तरफ सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। साथ स्टूडेंट ऑफ़ ईयर का पुरस्कार तीन बच्चों को दिया गया।

मौके पर विद्यालय के संचालक रामाशीष राय, प्राचार्या रामा राय, शिक्षका रागिनी सिंह, अंकिता सिंह, अंशु कुमारी, प्रियंका कुमारी, अंशु सिंह, सीमा कुमारी, नेहा कुमारी, आयशा सिंह, संध्या कुमारी, प्रीति कुमारी, पूजा कुमारी, राहुल कुमार, ए एस नृत्य भूमि से अमन कुमार, शिवम् कुमार, महेश गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Check Also
Close