Saturday 12/ 07/ 2025 

Dainik Live News24
पूर्व राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल को डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने पौधा, स्मृति चिन्ह भेंट कर किया स्वागतबैरगनिया शहर के पटेल चौक गोलंबर के पास रहेंगे तैनातशिव शिक्षा निकेतन मलियाबाग़ में मनाया गया गुरु पूर्णिमाश्रावण मास का शुभारंभ होते ही सड़कों पर रेंगने लगा भगवा वस्त्र धारी कॉवरियों से भरा वाहनसामाजिक न्याय की दिशा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक और ऐतिहासिक कदमसंगत से व्यक्ति का व्यवहार बदल जाता है: श्री जीयर स्वामी जी महाराज चेन पुलिंग करने वाले हो जाएं सावधान, 612 लोगों को लिया गया हिरासतउत्तर प्रदेश के टॉप-10 जिलों की रैंकिंग जारी, जालौन बना फिर नंबर-1, चंदौली को IGRS में छठवां स्थान​​​​​​​नगर परिषद् नोखा ने संपत्ति कर संग्रहण के लिए नई ऑनलाइन टैक्सेशन प्रणाली का किया गया औपचारिक शुभारंभचंदौली सहित आसपास के कई जिलों होगी भारी बारिश, 40 जिलों में वज्रपात का अलर्ट जारी
जमुईबिहारराज्य

मृतक शिक्षा सेवक के परिजनों को संगठन ने सौंपा 35 हजार रुपए सहयोग राशि

मृतक शिक्षा सेवक के परिजनों को संगठन ने सौंपा 35 हजार रुपए सहयोग राशि

जमुई / सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

जमुई जिले के प्रखंड सोनो में कार्यरत सभी 114 शिक्षा सेवकों के द्वारा सामुहिक रूप से एक एक दिन की वेतन राशी मृतक बेंजामिन हेंब्रम के आश्रितों को आर्थिक सहयोग के रूप में कुल 35 हजार रुपए की नगद राशि सोंपी गई है ।

शिक्षा सेवक संघ के साथियों ने रविवार को मृतक बेंजामिन हेंब्रम के निवास ग्राम मरियम पहाड़ी पहुंचे और सर्व प्रथम आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उनके तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन करते हुए मृत आत्मा को शांति प्रदान करने एवं मृतक के आश्रितों को दुःख सहने की कामना की गई ।

तत्पश्चात मृतक के आश्रितों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाते हुए सहयोग राशि सोंपी गई । ज्ञात हो कि बिते दिनों बेंजामिन हेंब्रम की अप्रत्याशित रूप से मौत हो गई थी ।

मृतक अपने पिछे 38 वर्षीय पत्नी एलिजाबेथ मुर्मू , 10 वर्षीय पुत्र प्रिंस हेंब्रम एवं 08 वर्षीय पुत्री लीना हेंब्रम के अलावा भाई इग्नसुस हेंब्रम , निकोडिमस हेंब्रम , जोसेफ हेंब्रम , सिमोन हेंब्रम सहित भरा पुरा परिवार को छोड़ कर इस दुनिया से सदा के लिए चले गये ।

श्रद्धांजलि सभा में शिक्षा सेवक संघ के सदस्यों में संगठन अध्यक्ष प्रकाश दास के अलावा विकास रविदास , जोसेफ सोरेन , सुमनलता मुर्मू , पप्पू रजक , केलास रविदास , संजय मांझी , सुनिल हेंब्रम , चंद्रशेखर रजक , सेरोफीना मुर्मू , लुकश सोरेन , संतोष सोरेन , क्रिस्टोफर सोरेन , निभा किस्कू , सबीना मरांडी आदि शामिल थे ।

Check Also
Close