[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आयुष बंका के नेतृत्व में झाझा इकाई ने सुदूर देहातों में गरीबों के बीच किया कम्बल का वितरणकुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचा
जमुईबिहारराज्य

मृतक शिक्षा सेवक के परिजनों को संगठन ने सौंपा 35 हजार रुपए सहयोग राशि

मृतक शिक्षा सेवक के परिजनों को संगठन ने सौंपा 35 हजार रुपए सहयोग राशि

जमुई / सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

जमुई जिले के प्रखंड सोनो में कार्यरत सभी 114 शिक्षा सेवकों के द्वारा सामुहिक रूप से एक एक दिन की वेतन राशी मृतक बेंजामिन हेंब्रम के आश्रितों को आर्थिक सहयोग के रूप में कुल 35 हजार रुपए की नगद राशि सोंपी गई है ।

शिक्षा सेवक संघ के साथियों ने रविवार को मृतक बेंजामिन हेंब्रम के निवास ग्राम मरियम पहाड़ी पहुंचे और सर्व प्रथम आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उनके तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन करते हुए मृत आत्मा को शांति प्रदान करने एवं मृतक के आश्रितों को दुःख सहने की कामना की गई ।

तत्पश्चात मृतक के आश्रितों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाते हुए सहयोग राशि सोंपी गई । ज्ञात हो कि बिते दिनों बेंजामिन हेंब्रम की अप्रत्याशित रूप से मौत हो गई थी ।

मृतक अपने पिछे 38 वर्षीय पत्नी एलिजाबेथ मुर्मू , 10 वर्षीय पुत्र प्रिंस हेंब्रम एवं 08 वर्षीय पुत्री लीना हेंब्रम के अलावा भाई इग्नसुस हेंब्रम , निकोडिमस हेंब्रम , जोसेफ हेंब्रम , सिमोन हेंब्रम सहित भरा पुरा परिवार को छोड़ कर इस दुनिया से सदा के लिए चले गये ।

श्रद्धांजलि सभा में शिक्षा सेवक संघ के सदस्यों में संगठन अध्यक्ष प्रकाश दास के अलावा विकास रविदास , जोसेफ सोरेन , सुमनलता मुर्मू , पप्पू रजक , केलास रविदास , संजय मांझी , सुनिल हेंब्रम , चंद्रशेखर रजक , सेरोफीना मुर्मू , लुकश सोरेन , संतोष सोरेन , क्रिस्टोफर सोरेन , निभा किस्कू , सबीना मरांडी आदि शामिल थे ।

Check Also
Close