
रोहतास: दावथ प्रखंड क्षेत्र के सभी प्लस टू विद्यालयों में इंटर एवं मैट्रिक की सेंटअप परीक्षा शुरू
रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ ( रोहतास) प्रखंड क्षेत्र के जेपीके इंटर कॉलेज बभनौल, प्रोजेक्ट बालिका प्लस टू विद्यालय दावथ, जगनारायण सिंह प्लस टू विद्यालय कोआथ , राम प्यार सिंह प्लस टू विद्यालय कवई सहित प्लस टू विद्यालय में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना निर्देशानुसार
इंटर व मैट्रिक सेंटअप परीक्षा पूरे प्रखंड के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय में शांतिपूर्ण ली गई । जिसमें इस बार विद्यालय में 75 प्रतिशत उपस्थिति वाले विद्यार्थियों को ही शामिल होने का मौका दिया गया।
क्योंकि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इस बार इंटर व मैट्रिक के सेंटअप परीक्षा को लेकर कड़े नियम जारी किये हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अनुसार इंटर की सेंटअप परीक्षा 19 से 26 नवंबर और मैट्रिक की 19 से 22 नवंबर तक आयोजित होगी। यह परीक्षा संस्थान स्तर पर आयोजित की जाएगी।
इसमें नियमित, स्वतंत्र और क्वालिफाइंग श्रेणी के छात्र शामिल होंगे।जबकि पूरक, सुधार या कंपार्टमेंटल श्रेणी के विद्यार्थियों को सेंटअप में शामिल नहीं होना है। जे पी के इंटर कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक रवि राज उर्फ चारों धाम मिश्रा ने बताया कि सेंटअप परीक्षा में पास होना अनिवार्य है।
जो विद्यार्थी इसमें उत्तीर्ण नहीं होंगे या परीक्षा नहीं देंगे, उन्हें वार्षिक परीक्षा 2026 में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी और उनका एडमिट कार्ड बिहार विद्यालय परीक्षा समिति जारी नहीं करेगा।सेंटअप परीक्षा दो पालियों में आयोजित हुई।जिसमें पहली पाली सुबह 9:30 से 12:45 तक और दूसरी पाली दोपहर 2:00 से 5:15 तक हुई ।
परीक्षा देने आए छात्रा क्षमा कुमारी, नंदिनी कुमारी, साक्षी कुमारी ने बताया की यह परीक्षा पूर्ण रूप से वार्षिक परीक्षा जैसा ही था। ऐसा लग रहा था कि हम लोग वार्षिक परीक्षा ही दे रहे हैं। मौके पर शिक्षक उमेश पाठक, विक्की चौबे, लल्लू चौबे, राज किशोर केशरी, सहित विद्यालय के सभी छात्र छात्रा उपस्थित रहे।
लोगबताते चले कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना ने छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट अतिरिक्त समय दिया है ।इसके अतिरिक्त दृष्टिबाधित और दिव्यांग परीक्षार्थियों को सेंटअप परीक्षा में लेखक रखने की अनुमति दी गई है।
इंटर व मैट्रिक की प्रायोगिक परीक्षाएं 27 से 29 नवंबर तक आयोजित होगी। इंटर सेंटअप परीक्षा का परिणाम 5 दिसंबर और मैट्रिक सेंटअप परीक्षा का परिणाम 2 दिसंबर तक संबंधित स्कूलों को डीईओ कार्यालय में जमा करना करने का निर्देश दिया गया।




















