
बेरोजगार युवक, युवतियों को उद्योग स्थापित करने में किया जायेगा भरपूर सहयोग: डॉ दिलीप जायसवाल, उद्योग मंत्री
बिहार में उद्योग का जाल बिछेगा, कृषि आधारित उद्योगों की अपार संभावनाएं – डॉ दिलीप जायसवाल, उद्योग मंत्री
रिपोर्ट अरविंद वर्मा
पटना: बिहार सरकार के नए उद्योग मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा बिहार में उद्योग का जाल बिछेगा और मेरा कार्यकाल स्वर्णिम कार्यकाल में लिखा जायेगा। बिहार वासियों ने देखा है मैं ने अल्प समय में ही पूर्व में मिले राजस्व विभाग में मंत्री के रूप में क्या क्या कार्य किया।
आगे डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा बिहार में मुख्य रूप से कृषि-आधारित उद्योगों की संभावना है, जैसे कि खाद्य प्रसंस्करण, डेयरी, और चीनी उद्योग। इसके अतिरिक्त, वस्त्र और कपड़ा, हस्तशिल्प, निर्माण सामग्री, और कागज और पैकेजिंग जैसे विनिर्माण क्षेत्रों में भी विकास की अच्छी संभावना है।
बेरोजगार युवक और युवतियों को बिहार में उद्योग स्थापित करने में सरकार की तरफ से भरपूर सहयोग किया जायेगा। बैंकों से आवश्यकता पड़ने पर नए नए उद्योग लगाने वालों को ऋण देकर प्रशिक्षित भी किया जायेगा।
सनद रहे, विगत मार्च 2024 में डॉ दिलीप जायसवाल को राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री बनाया गया था, लेकिन पार्टी की ‘एक व्यक्ति–एक पद’ की नीति के तहत उन्होंने यह पद छोड़ दिया और जुलाई 2024 में उन्हें बिहार BJP का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया।
विधानसभा चुनाव 2025 में भाजपा ने एनडीए के साथ मिलकर शानदार प्रदर्शन किया और 89 सीटों पर जीत हासिल की। डॉ. जायसवाल की रणनीति ने वैश्य, ओबीसी और अन्य समुदायों को एकजुट किया। ‘मिशन 2025’ के तहत कार्यकर्ताओं को संगठित रखने की उनकी शैली ने पार्टी को यह सफलता दिलाई।




















