
26/11 के वीर सुरक्षा जवानों को कृतज्ञ राष्ट्र का श्रद्धा:–सुमन
अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
26 नवंबर — राष्ट्र की स्मृतियों में अंकित वह दिन, जब दुश्मनों ने हमारी शांति, हमारी अस्मिता और हमारे साहस को चुनौती दी। उस चुनौती का जिस अद्भुत वीरता से सामना किया गया, वह हर भारतीय के लिए गर्व का अध्याय है।
हमारे सुरक्षाकर्मियों ने कठिन परिस्थितियों में भी अद्वितीय पराक्रम दिखाते हुए देशवासियों की जान बचाई और अपने प्राण देश पर न्योछावर कर दिए।
आज का दिन हम उन अमर वीरों को नमन करने का है, जिन्होंने कर्तव्य, साहस और बलिदान की मिसाल कायम की—और यह संदेश दिया कि भारत की सुरक्षा के सामने कोई भी ताकत टिक नहीं सकती।
शहीदों का बलिदान हमेशा हमें राष्ट्रहित को सर्वोच्च रखने की प्रेरणा देता रहेगा।
चांद मलिक
जदयू जिला प्रवक्ता, अरवल




















