
नोखा नगर परिषद में बोर्ड की ही बैठक, कई योजनाओं पर किया गया चर्चा
वार्ड पार्षदों ने उठाई स्थानीय समस्याएँ, कई योजनाओं पर हुआ बिस्तृत चर्चा
रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
रोहतास: नगर परिषद नोखा में बुधवार को सभापति राधेश्याम सिंह की अध्यक्षता में बोर्ड की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें नगर क्षेत्र को विभिन्न विकास येजनाओं एवं चल रहे कायों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में उपसभापति धनजी सिंह, ईओ सुजीत कुमार, प्रबंधक प्रवीण कुमार ओझा और सहित सभी वार्ड पार्षद उपस्थित रहे। बैठक के दौरान वार्ड पार्षदों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं को रखते हुए कई येजनाओं के क्रियान्वयन में देरी पर नाराजगी व्यक्त की।
सदस्यों ने आरोप लगाय कि कई अनुमोदित योजनाओं पर अब तक अमल नहीं किया गया है, जिससे स्थानीय नागरिकों को परेशानी उठानी पड़ रही है। बैठक में हाई मास्क लाइट और तिरंगा लाइट के अधिष्ठापन, साइनेज बोर्ड एवं वेल्कम गेट निर्माग, विभिन्न सड़कों पर पेवर ब्लॉक लगाने, स्थायी प्याऊ एवं यात्री शेड निर्माण पर चर्चा की गई।
इसके साथ ही प्रशसनिक भत्वन की मरम्मति, महारान्तर्गत और हरिहरपुर में पुलिया निर्माण, तथा जबरा, ठेकही बलिरामपुर एवं सलेमपुर में पेवर ब्लॉक बिछाने पर भी विचार-विमर्श हुआ।




















