
जदयू प्रखंड अध्यक्ष केडी सिंह की धर्मपत्नी के असमय निधन पर प्रदेश कार्यालय प्रभारी चंदन सिंह पहुँचे अरवल
अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
बीते दिनों पीएमसीएच (Pmch) में इलाज के क्रम में जदयू अरवल प्रखंड अध्यक्ष श्री केडी सिंह जी की धर्मपत्नी के असमय निधन का अत्यंत दुःखद समाचार मिलते ही जदयू परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। यह खबर पाकर जदयू प्रदेश कार्यालय प्रभारी श्री चंदन सिंह ने कहा यह केवल एक परिवार की क्षति नहीं, बल्कि पूरे जदयू परिवार की अपूरणीय हानि है।
अत्यंत भावुक मन से वे तुरंत अरवल पहुँचे। अरवल की पावन धरती पर उनके आगमन पर जदयू जिला महासचिव सुनील सिंह, जिला सचिव राजकपूर सिंह एवं जिला सचिव सन्नी सिंह ने अंगवस्त्र प्रदान कर विनम्र स्वागत किया।
इसके बाद श्री चंदन सिंह, जितेंद्र पटेल एवं जदयू जिलास्तरीय पदाधिकारियों संग श्री केडी सिंह जी के आवास पर पहुँचे, जहाँ वातावरण शोक से व्याप्त था। परिवार के सदस्यों की पीड़ा को देखते हुए उन्होंने गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा— ईश्वर किसी पर ऐसा दुःख न दें। आपकी इस असहनीय पीड़ा में पूरा जदयू परिवार आपके साथ खड़ा है। दुख की इस पर्वत समान घड़ी में हम सब मिलकर आपके कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलेंगे।
उन्होंने स्वर्गीय आत्मा की शांति और परिवार को असीम धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की। जदयू संगठन ने भी हर संभव सहयोग और साथ देने का भरोसा दिलाया।




















