[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आयुष बंका के नेतृत्व में झाझा इकाई ने सुदूर देहातों में गरीबों के बीच किया कम्बल का वितरणकुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचा
अरवलबिहारराज्य

जदयू प्रखंड अध्यक्ष केडी सिंह की धर्मपत्नी के असमय निधन पर प्रदेश कार्यालय प्रभारी चंदन सिंह पहुँचे अरवल

जदयू प्रखंड अध्यक्ष केडी सिंह की धर्मपत्नी के असमय निधन पर प्रदेश कार्यालय प्रभारी चंदन सिंह पहुँचे अरवल

अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट 

बीते दिनों पीएमसीएच (Pmch) में इलाज के क्रम में जदयू अरवल प्रखंड अध्यक्ष श्री केडी सिंह जी की धर्मपत्नी के असमय निधन का अत्यंत दुःखद समाचार मिलते ही जदयू परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। यह खबर पाकर जदयू प्रदेश कार्यालय प्रभारी श्री चंदन सिंह ने कहा यह केवल एक परिवार की क्षति नहीं, बल्कि पूरे जदयू परिवार की अपूरणीय हानि है।

अत्यंत भावुक मन से वे तुरंत अरवल पहुँचे। अरवल की पावन धरती पर उनके आगमन पर जदयू जिला महासचिव सुनील सिंह, जिला सचिव राजकपूर सिंह एवं जिला सचिव सन्नी सिंह ने अंगवस्त्र प्रदान कर विनम्र स्वागत किया।

इसके बाद श्री चंदन सिंह, जितेंद्र पटेल एवं जदयू जिलास्तरीय पदाधिकारियों संग श्री केडी सिंह जी के आवास पर पहुँचे, जहाँ वातावरण शोक से व्याप्त था। परिवार के सदस्यों की पीड़ा को देखते हुए उन्होंने गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा— ईश्वर किसी पर ऐसा दुःख न दें। आपकी इस असहनीय पीड़ा में पूरा जदयू परिवार आपके साथ खड़ा है। दुख की इस पर्वत समान घड़ी में हम सब मिलकर आपके कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलेंगे।

उन्होंने स्वर्गीय आत्मा की शांति और परिवार को असीम धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की। जदयू संगठन ने भी हर संभव सहयोग और साथ देने का भरोसा दिलाया।

Check Also
Close