
तिलौथू में सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारी तेज, 26 अप्रैल 2026 को होगा आयोजन
रोहतास जिला ब्यूरो रोहित कुमार की रिपोर्ट
तिलौथू: सर्व जन कल्याण संस्थान तिलौथू की ओर से पांचवीं सामूहिक विवाह 2026 को लेकर रविवार को एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी विवाह तिथि 26 अप्रैल 2026 को अंतिम रूप दिया गया।
बैठक में कहा गया कि सामूहिक विवाह गरीब परिवारों की बेटियों के लिए बड़ी राहत है और महंगाई के दौर में निशुल्क विवाह का आयोजन तिलौथू के लिए गौरव की बात है। संस्था ने अपील की कि सहयोग बढ़ाकर संस्था को इतना मजबूत बनाया जाए कि भविष्य में 500 बेटियों का विवाह कराया जा सके।
फिलहाल स्थान की कमी को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष 101 बेटियों का विवाह कराने का निर्णय लिया गया है। रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है और संस्था ने लोगों से आग्रह किया कि जिन बेटियों का विवाह आर्थिक तंगी की वजह से अटका हुआ है, उन्हें सामूहिक विवाह से जोड़कर पुण्य के भागी बनें।
बैठक में जंगलेश प्रसाद चौरसिया, इं. बल्केश्वर मेहता, सुमेर सर, नितिश कुमार, अमन कुमार वर्मा, सुभाष कुशवाहा, अमानत हुसैन, विनोद कुमार सिंह, रबिंद्र कुमार, संजीव कुमार सिंह, महेंद्र सिंह (सरपंच), सत्येंद्र सिंह (उपमुखिया), बबन सिंह, रुद्र प्रकाश सिंह बादल, दिलीप कुमार, राकेश कुमार, विजय कुमार, रमेश भरद्वाज, नितेश कुमार, अजित कुमार, अनिल कौशल (पत्रकार), विकास कुमार चौधरी (पत्रकार), एजाज अहमद (पत्रकार), छोटन कुमार (पत्रकार) सहित कई लोग उपस्थित रहे।




















