
लाल गाड़ी टिकट जांच अभियान से बिना टिकट यात्रियों में दहशत
अप्रैल माह से अब तक 52,636 बिना टिकट या अनियमित टिकट वाले यात्रियों से वसूला गया 2.05 करोड़ रुपए
बिहार राज्य संवाददाता बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
दानापुर मंडल में चल रहा “लाल गाड़ी टिकट जांच अभियान” लगातार प्रभावी सिद्ध हो रहा है। मंडल के विभिन्न खंडों—पटना-डीडीयू, पटना-झाझा, पटना–गया, बख्तियारपुर- राजगीर, किउल–नवादा सेक्शन सहित सभी महत्वपूर्ण रेल खंडों पर यह विशेष जांच अभियान दैनिक रूप से चलाया जा रहा है। इस कड़ी सख्ती के कारण बिना टिकट एवं अनियमित टिकट पर यात्रा करने वाले यात्रियों में स्पष्ट रूप से भय का माहौल देखा जा रहा है।

अभियान का सकारात्मक असर यह है कि यात्रा से पूर्व काउंटर से टिकट खरीदने वाले यात्रियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। जिन स्टेशनों पर लाल गाड़ी जांच अभियान संचालित किया जाता है, वहां टिकट बिक्री में लगभग 200 से 400 प्रतिशत तक की वृद्धि देखी जा रही है, जिससे यह प्रमाणित होता है कि अभियान का प्रभाव सीधे तौर पर जन-जागरूकता और अनुशासन बढ़ाने में सहायक है।

अप्रैल माह से अब तक कुल 127 लाल गाड़ी टिकट जांच अभियान संचालित किए गए हैं, जिनमें 52,636 बिना टिकट या अनियमित टिकट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को पकड़ा गया है। इनसे कुल 2.05 करोड़ रुपये की राशि दंड स्वरूप वसूल की गई है, जो दानापुर मंडल की सख्त और प्रभावी कार्यवाही को दर्शाता है।
दानापुर मंडल सभी यात्रियों से अपील करता है कि—बिना टिकट यात्रा न करें
टिकट लेकर उचित श्रेणी में ही रेलयात्रा करें।
यात्रा से पहले अनिवार्य रूप से वैध टिकट ले लें। – अभिनव सिद्धार्थ
रेल प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए सदैव प्रतिबद्ध है तथा बिना टिकट एवं अनियमित यात्रा के विरुद्ध यह अभियान मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अभिषेक कुमार तिवारी तथा सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री प्रदीप कुमार के नेतृत्व में लगातार जारी है।




















