Tuesday 11/ 02/ 2025 

Dainik Live News24
तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने के उद्देश्य से कुर्था विधानसभा किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष कर रहे हैं कैंपिंगबच्चों को किया गया पुरस्कृतव्यापार मंडल अध्यक्ष ने मां की चौथी पुण्यतिथि पर गरीबों में बांटे कंबलचित्रकार कौशलेश पाण्डेय आरम्भ सम्मान से हुए सम्मानितअति पिछड़ा वर्ग चेतना मंच का जिला अध्यक्ष बने आनंद चंद्रवंशीअत्यन्त पिछ‌ड़ा वर्ग चेतना मंच का पटना जिला ग्रामीण का किया गया विस्तार:- श्रवण कुमार चंद्रवंशीभाजपा की दिल्ली में ऐतिहासिक जीत पर एनडीए गठबंधन के कार्यकताओं ने मनाया खुशीएस एस बी (SSB) द्वारा नि: शुल्क हेल्थ शिविर का आयोजनदिल्ली में भाजपा की जीत पर कार्यकर्ताओं ने बाटी मिठाईदिल्ली के ऐतिहासिक जीत पर भाजपा महामंत्री डॉ. मनीष ने कार्यकर्ताओं साथ मनाया जश्न 
Crime Newsदेश
Trending

वाह रे चकिया पुलिस एक ही परिवार में चार लोगों को लगाया गुंडा एक्ट

वाह रे चकिया पुलिस एक ही परिवार में चार लोगों को लगाया गुंडा एक्ट…

चंदौली- मामला चकिया थाने के सिकंदरपुर गांव का है पुलिस ने एक मामूली मामले में एक ही परिवार को चार लोगों पर गुंडा एक्ट लगाया है पुलिस इस कदर आग बबूला हो गई है कि शरीफ लोगों को गुंडा एक्ट साबित करने पर जुट गई है बता दें कि सिकंदरपुर थाना चकिया जिला चंदौली के मूल निवासी सियाराम यादव के चार पुत्रों पर गुंडा एक्ट लगा हुआ है जब मीडिया घर पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया तो कोई भी क्रिमिनल हिस्ट्री नहीं निकला इस संबंध में घर के परिजनों एवं पीड़ित से बात किया गया तो एक मामूली मामले में गांव के ही कुछ लोग पुरानी रंजिश में झगड़े का मामला था बताते चलें कि पुलिस आंख बंदकर लोगों को गुंडा बताने पर तुली है। शरीफ लोगों को भी गुंडा एक्ट में निरुद्ध किया जा रहा है। प्रशासन की रिपोर्ट तो कुछ ऐसा ही खुलासा कर रही है। प्रशासन की माने तो पुलिस नियमों को दरकिनार कर मामूली झगड़ों के आरोपियों पर भी गुंडा एक्ट लगा देती है। बाद में जब जांच होती है को ऐसे लोगों को ‘शरीफ’ घोषित कर दिया जाता है। शासन की मंशा है कि अपराधियों पर नकेल कसी जाए और उनको जेल की सलाखों के पीछे डाला जाए।

इस फेर में पुलिस आंख बंद कर लोगों को गुंडा बनाने की कार्रवाई कर रही है। महज एक या दो मुकदमों के आधार पर ही आरोपी के खिलाफ गुंडा एक्ट की सिफारिश की जा रही है। नियमानुसार किसी भी अपराधी पर गुंडा एक्ट लगाने के लिए उसके खिलाफ पुलिस के रिकार्ड में गंभीर प्रकृति के अपराधों का दर्ज होना जरूरी होता है। पुलिस नियम कायदों को दरकिनार कर आपसी झगड़े में शामिल लोगों पर भी गुंडा एक्ट लगा रही है।

चंदौली ब्यूरो चीफ – नितेश सिंह यादव की रिपोर्ट

Check Also
Close