वाह रे चकिया पुलिस एक ही परिवार में चार लोगों को लगाया गुंडा एक्ट…
चंदौली- मामला चकिया थाने के सिकंदरपुर गांव का है पुलिस ने एक मामूली मामले में एक ही परिवार को चार लोगों पर गुंडा एक्ट लगाया है पुलिस इस कदर आग बबूला हो गई है कि शरीफ लोगों को गुंडा एक्ट साबित करने पर जुट गई है बता दें कि सिकंदरपुर थाना चकिया जिला चंदौली के मूल निवासी सियाराम यादव के चार पुत्रों पर गुंडा एक्ट लगा हुआ है जब मीडिया घर पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया तो कोई भी क्रिमिनल हिस्ट्री नहीं निकला इस संबंध में घर के परिजनों एवं पीड़ित से बात किया गया तो एक मामूली मामले में गांव के ही कुछ लोग पुरानी रंजिश में झगड़े का मामला था बताते चलें कि पुलिस आंख बंदकर लोगों को गुंडा बताने पर तुली है। शरीफ लोगों को भी गुंडा एक्ट में निरुद्ध किया जा रहा है। प्रशासन की रिपोर्ट तो कुछ ऐसा ही खुलासा कर रही है। प्रशासन की माने तो पुलिस नियमों को दरकिनार कर मामूली झगड़ों के आरोपियों पर भी गुंडा एक्ट लगा देती है। बाद में जब जांच होती है को ऐसे लोगों को ‘शरीफ’ घोषित कर दिया जाता है। शासन की मंशा है कि अपराधियों पर नकेल कसी जाए और उनको जेल की सलाखों के पीछे डाला जाए।
इस फेर में पुलिस आंख बंद कर लोगों को गुंडा बनाने की कार्रवाई कर रही है। महज एक या दो मुकदमों के आधार पर ही आरोपी के खिलाफ गुंडा एक्ट की सिफारिश की जा रही है। नियमानुसार किसी भी अपराधी पर गुंडा एक्ट लगाने के लिए उसके खिलाफ पुलिस के रिकार्ड में गंभीर प्रकृति के अपराधों का दर्ज होना जरूरी होता है। पुलिस नियम कायदों को दरकिनार कर आपसी झगड़े में शामिल लोगों पर भी गुंडा एक्ट लगा रही है।
चंदौली ब्यूरो चीफ – नितेश सिंह यादव की रिपोर्ट