Sunday 22/ 12/ 2024 

Dainik Live News24
पेंशन के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं जेपी आंदोलनकारीधूमधाम से निकला गया श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की जलभरी सह शोभा यात्राराज्यसभा सांसद भीम सिंह चंद्रवंशी द्वारा सूर्य मंदिर परिसर में जल्द से जल्द बनेगा विवाह मंडप एवं चबूतरा का निर्माणकुर्था वीडिओ ने की विकास मित्र के साथ मारपीट, धक्के देकर ब्लॉक से निकालाअगलगी की घटना को लेकर पीड़ित किसान से मिले भाजपा नेतानिर्वाचित मंडल अध्यक्षों को किया गया सम्मानित, हुआ संगठन पर चर्चा मण्डल रेल प्रबंधक (DRM) दानापुर जयंत चौधरी ने किया स्वास्थ्य शिविर का आयोजनझाझा के बोस बगान क्रिकेट मैदान मे जिलास्तरीय टूर्नामेंट का BDO रवि जी, उप प्रमुख प्रतिनिधि रविन्द्र यादव, प्रतिनिधि चंदन मथुरी ने फीता काटकर किया उद्घाटनससुराल में युवक का लटका हुआ शव बरामदअमित शाह के भाषण को तोड़ मरोड़कर किया जा रहा हैं देश को गुमराह: आनंद कुमार चंद्रवंशी
Crime News

चाय दुकानदार को पैर में गोली मारकर किया जख्मी, जांच में जुटी पुलिस

चाय दुकानदार को पैर में गोली मारकर किया जख्मी, जांच में जुटी पुलिस

राम कुमार ब्यूरो प्रमुख समस्तीपुर // जिला अंतर्गत विभूतिपुर थाना क्षेत्र के पटपरा चौक पर सोमवार को बदमाशों ने एक चाय दुकानदार को गोली मारकर जख्मी कर दिया। चाय दुकानदार के बाएं पैर में गोली लगने की बातें बताई गई है। जख्मी दुकानदार पटपारा उत्तर वार्ड 4 निवासी बाबूलाल सहनी बताया गया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गया।

जख्मी युवक बाबूलाल सहनी का कहना है कि कुछ दिन पहले गांव में मारपीट की घटना हुई थी। जिसमें पंचायत हुई थी। विभूतिपुर सीएचसी में आन ड्यूटी चिकित्सक झून यादव ने बताया कि जख्मी को प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है।

Check Also
Close