चंदौली थाना शहाबगंज पुलिस की लापरवाही से गई जान

चंदौली थाना शहाबगंज पुलिस की लापरवाही से गई जान….तिन दिनों से लापता व्यक्ति का खेत के कुएं में मिला शव, हत्या की आशंका…
चंदौली : शहाबगंज थाना क्षेत्र के कुएं में एक व्यक्ति का शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। शव मिलने की जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि किसी ने उसकी हत्या कर शव को यहां डाल दिया है।
क्या है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार, गांव खेत के कुएं में एक व्यक्ति का शव पड़ा देख लोगों के होश उड़ गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक का शिनाख्त कराई। पता चला कि मृतक कस्बा की निवासी मटरू है। इसकी सूचना मृतक के परिजन को दी गई तो उनमें कोहराम मच गया। आनन-फानन में परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। बताया गया कि व्यक्ति 3 दिन पहले घर से गया था। वापस न लौटने पर उसकी तलाश की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका।
क्या बोले अपर पुलिस अधीक्षक सुखराम भारती
अपर पुलिस अधीक्षक सुखराम भारती ने बताया कि सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। मृतक के परिजन से भी जानकारी की जा रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।