जमुई जिला ब्यूरो वीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
सिमुलतला। सिमुलतला में ट्रेन ठहराव को लेकर मंगलवार को झाझा स्थित केन्द्रीय विद्यालय में प्रधानमंत्री कॉन्फ्रेंसिंग उद्घटान के दौरान लोजपा के पूर्व जिलाउपाध्यक्ष मुकेश सिंह एवं ज्योतिष पण्डा के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल जमूई सांसद से मिले। सिमुलतला शिष्टमण्डल ने सांसद को माल्यार्पण कर सिमुलतला को अमृतभारत स्टेशन के लिये की गई अतुलनीय मेहनत के लिये क्षेत्र के लोगों के और से आभार प्रकट कर अभिवादन किया।
इस दैरान सिमुलतला में ट्रेन ठहराव के लिये रेलमंत्रालय से प्राप्त लेटर के बाद विभागीय उदासीनता के कारण अब तक ठहरव नहीं होने पर दुवारा रेलमंत्रालय से पत्राचार करने एवं सिमुलतला में ट्रेन ठहरव के लिये आग्रह किया।इस दौरान संजय सिंह, मनोज यादव,प्रदीप सिंह, संदीप सिंह,बिनोद यादव बिंदु एवं सिमुलतला के दर्जनों लोजपा कार्यकता मौजूद थे।
One Comment