अंग एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की अफवाह से दो लोगों की हुई मौत

ब्यूरो रिपोर्ट बिरेंद्र कुमार
झारखंड के जामताड़ा से एक बड़ी खबर आ रही है। मिली जानकारी के मुताबिक जामताड़ा कलझारिया स्टेशन के पास झाझा आसनसोल ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि कई चैनलों पर 12 लोगों की काटने की सूचना चल रही है। जो बिल्कुल अफवाह है। मिली जानकारी के मुताबिक अंग एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह मिलने पर ट्रेन को अचानक रोक दिया गया।
जिसे अफरातफरी में दो लोगो की सामने से आ रही झाझा आसनसोल ट्रेन से कट जाने के कारण मौके पर मौत हो गई।

ट्रेन से कट जाने वाले झाझा के छापा धपरी के सुकेंद्र कुमार, पिता अधिक लाल यादव की मौत हो गई। सुखेंद्र कुमार चार भाई बहन में इकलौते पुत्र था। मैट्रिक परीक्षा के बाद को बेंगलुरु घूमने जा रहा था। बताया जाता है कि उसके पिता की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है।
वही आसनसोल सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने बताया कि रेलवे की जो घटना घटी है, उसमें दो लोगों की मौत हुई है और वह रेलवे लाइन क्रॉस कर रहे थे। किसी भी अपवाह पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है।




















