टॉप न्यूज़देश
पीएम मोदी ने किया दुनिया की सबसे ऊंची श्रीराम प्रतिमा का अनावरण

पीएम मोदी ने किया दुनिया की सबसे ऊंची श्रीराम प्रतिमा का अनावरण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को श्री संस्थान गोकर्ण जीवोत्तम मठ के 550 वर्ष पूरा होने पर आयोजित समारोहों के क्रम में गोवा में भगवान राम की 77 फुट ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया.पीएम मोदी ने दक्षिण गोवा के पर्तगाली स्थित मठ के मंदिर का भी दौरा किया।
बताया जाता है कि यह मठ भारत के सबसे पुराने मठों में से एक है, जो अपने आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक योगदान के लिए जाना जाता है।
इसका सारस्वत समुदाय में प्रमुख स्थान है.प्रधानमंत्री ने मठ द्वारा बनाए गए ‘रामायण थीम पार्क’ का भी उद्घाटन किया. उन्होंने स्पेशल पोस्टल स्टैम्प और एक यादगार सिक्का भी जारी किया।




















