Thursday 13/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
नोखा में धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोहहोली को शांति पुर्ण मनाने एस पी ने किया फ्लैग मार्चहोली संस्कृति सनातनियों के लिए एक विरासत है:- विकासपटना में आयोजित करांटे ग्रेडिंग व ओपन फाइनल में सोनो के खिलाड़ी ने जिता गोल्ड मेडल मधुरेंद्र ने देश दुनियां को अपनी कला का लोहा मनवाया है आज मुझे भी रेत में उतर दी:- श्री श्री रविशंकरजमुई की नन्ही जुही नारी गौरव स्वाभिमान से हुई सम्मानितहोली महापर्व को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई सम्पन्नउच्च विद्यालय मधुबन के शिक्षक लालेंद्र कुमार का हुआ स्थानांतरणराजद विधायक विजय सम्राट ने विधानसभा में घाटकुसम्भा के रजौली – दरियापुर पचना सड़क निर्माण की उठाई मांगआर्म्स एक्ट के अपराधी गिरफ्तार
देशबिहारराज्यरोहतास

दुर्गा मंदिर के प्रांगण में हनुमान जी का प्राणप्रतिष्ठा एवं यज्ञ कार्यक्रम में हुआ भंडार का भी आयोजन

भंडारे में उमड़ी लोगों की भीड़

रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट 

नोखा।नगर परिषद अंतर्गत। पश्चिम पट्टी दुर्गा मंदिर के प्रांगण में सोमवार को यज्ञ समिति नोखा के तत्वाधान में हनुमान जी प्राण प्रतिष्ठा एवं यज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

यज्ञ समिति एवं नगर की जनता के द्वारा आयोजित हनुमान जी का प्राण प्रतिष्ठा एवं तीन दिवसीय यज्ञ कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही.

सोमवार को दुर्गा मंदिर के प्रांगण में हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा के बाद भंडारे का भी आयोजन किया गया. इसके पूर्व दुर्ग मंदिर स्थित यज्ञ स्थल से जलभरी कार्यक्रम में काफी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए.

वहीं  पंडित जी के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में शामिल हुए कमिटी के अध्यक्ष हरक सिंह, पूर्व जिला पार्षद सदस्य रविशंकर सिंह मुन्ना चंद्रवंशी, सुनील पटेल, अनुराग सिंह, परशुराम बैठा, प्रमोद सिंह,अजय सिंह, सहित कई लोग मौजूद थे!

Check Also
Close