भंडारे में उमड़ी लोगों की भीड़
रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
नोखा।नगर परिषद अंतर्गत। पश्चिम पट्टी दुर्गा मंदिर के प्रांगण में सोमवार को यज्ञ समिति नोखा के तत्वाधान में हनुमान जी प्राण प्रतिष्ठा एवं यज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
यज्ञ समिति एवं नगर की जनता के द्वारा आयोजित हनुमान जी का प्राण प्रतिष्ठा एवं तीन दिवसीय यज्ञ कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही.
सोमवार को दुर्गा मंदिर के प्रांगण में हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा के बाद भंडारे का भी आयोजन किया गया. इसके पूर्व दुर्ग मंदिर स्थित यज्ञ स्थल से जलभरी कार्यक्रम में काफी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए.
वहीं पंडित जी के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में शामिल हुए कमिटी के अध्यक्ष हरक सिंह, पूर्व जिला पार्षद सदस्य रविशंकर सिंह मुन्ना चंद्रवंशी, सुनील पटेल, अनुराग सिंह, परशुराम बैठा, प्रमोद सिंह,अजय सिंह, सहित कई लोग मौजूद थे!