Tuesday 03/ 12/ 2024 

Dainik Live News24
अंतर्राष्ट्रीय मगध गौरव सम्मान से देशभर के 50 लोग हुए सम्मानित अपराधियों पर पुलिस की पैनी नजरकुर्था नगर परिषद कार्यालय में की गई सामान्य बोर्ड की बैठककंचन देवी चौथी बार बनी पैक्स अध्यक्षकुल्हाड़ी से काटकर किया घायल सोनो मे इलाज के बाद जमुई रैफरसात पंचायत का पैक्स का परिणाम घोषित, छ :पुराने व एक नये उम्मीदवार बने अध्यक्ष सैयदराजा से लेकर जमानिया तक 58 किलोमीटर का ग्रीन फील्ड हाईवे बनाने की और योजनापर्यावरण संतुलन के लिए वृक्षारोपण जरूरी:- रविन्द्र प्राचार्य की तानाशाही के खिलाफ आइसा का एसबीएएन महाविद्यालय का 4 दिसम्बर किया जाएगा घेरावमैनाटाड़ में कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ मतदान हुआ संपन्न, 66.37 प्रतिशत हुआ वोटिंग
टॉप न्यूज़देशपटनाबिहारराज्य

नई दिल्ली, पुणे, रतलाम एवं वलसाड के लिए स्पेशल ट्रेन के एक-एक फेरे का परिचालन

बिहार राज्य संवाददाता बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

यात्रियों की अत्याधिक भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा जिनका विवरण निम्नानुसार है –

1. गाड़ी संख्या 04035 पटना-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल- गाड़ी संख्या 04035 पटना-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल दिनांक 24.04.2024 को पटना से 21.30 बजे खुलकर डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल के रास्ते अगले दिन 15.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी ।

2. गाड़ी संख्या 04051 दरभंगा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल- गाड़ी संख्या 04051 दरभंगा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल दिनांक 24.04.2024 को दरभंगा से 20.30 बजे खुलकर समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, गोरखपुर के रास्ते अगले दिन 20.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी ।

3. गाड़ी संख्या 04037 सहरसा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल- गाड़ी संख्या 04037 सहरसा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल दिनांक 25.04.2024 को सहरसा से 07.00 बजे खुलकर बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, गोरखपुर के रास्ते अगले दिन 07.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी ।

4. गाड़ी संख्या 04033 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार अनारक्षित स्पेशल- गाड़ी संख्या 04033 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार अनारक्षित स्पेशल दिनांक 24.04.2024 को मुजफ्फरपुर से 17.00 बजे खुलकर बापूधाम मोतीहारी, बेतिया, नरकटियागंज के रास्ते अगले दिन 13.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी ।

5. गाड़ी संख्या 09016 भागलपुर-पालधी अनारक्षित स्पेशल: गाड़ी संख्या 09016 भागलपुर-पालधी अनारक्षित स्पेशल दिनांक 25.04.2024 को भागलपुर से 08.00 बजे खुलकर 16.30 बजे पटना जं. रूकते हुए डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-भुसावल के रास्ते 26.04.2024 को 23.50 बजे पालधी पहुंचेगी ।

6. गाड़ी संख्या 09062 भागलपुर-रतलाम अनारक्षित स्पेशल: गाड़ी संख्या 09062 भागलपुर-रतलाम अनारक्षित स्पेशल दिनांक 25.04.2024 को भागलपुर से 12.00 बजे खुलकर 17.20 बजे पटना जं. रूकते हुए डीडीयू-प्रयागराज-कानपुर-बीना-उज्जैन के रास्ते 26.04.2024 को 21.00 बजे रतलाम पहुंचेगी ।

7. गाड़ी संख्या 09128 आसनसोल-वलसाड स्पेशल: गाड़ी संख्या 09128 आसनसोल-वलसाड स्पेशल दिनांक 26.04.2024 को आसनसोल से 08.00 बजे खुलकर 15.25 बजे पटना जं. रूकते हुए डीडीयू-प्रयागराज-कानपुर-बीना-भोपाल- इटारसी-भुसवाल के रास्ते 28.04.2024 को 04.15 बजे वलसाड पहुंचेगी ।

8. गाड़ी संख्या 01482 दानापुर-पुणे स्पेशल: गाड़ी संख्या 01482 दानापुर-पुणे स्पेशल दिनांक 24.04.2024 को दानापुर से 13.30 बजे खुलकर 25.04.2024 को 19.45 बजे पुणे पहुंचेगी ।

Check Also
Close