Monday 17/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
सीओ पर अवैध उगाही का आरोप: विधायक ने मंत्री से की शिकायत, जांच का आदेशजन सुराज का जन संवाद कार्यक्रम आयोजित, संगठन का हुआ विस्तारमोहनपुर के वरिष्ठ समाजसेवी के तेरहवीं पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजनतीन दिनों तक चलने वाला होली महापर्व का समापनबाबा झुमराज स्थान बटिया स्थित गोंती नदी में जेसीबी मशीन से कराया जा रहा पैयजल उपलब्धतौलिक साहू समाज का बैठक हुआ आयोजन, कई मुद्दों पर हुई चर्चा ….बाबा झुमराज स्थान बटिया में अनोखा होली मिलन समारोह आयोजित कर लोगों को किया गया सम्मानितहोली, प्रेम, भाईचारा और बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है:- राजेन्द्र सिंहबरनवाल नव युवक संघ बटिया के द्वारा धुमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह दिनारा प्रखंड के ग्राम पंजरी में आयोजित होली मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने की शिरकत
उत्‍तर प्रदेशपुरस्कार

हरिता गांधी कश्यप पुरस्कार विजेता फिल्म निर्देशक विपिन अग्निहोत्री के चैट शो “स्पीक अप” का हिस्सा

इस नवंबर में अमेज़न प्राइम पर स्ट्रीम होने वाले चैट शो “स्पीक अप” में प्रमुख इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर, पॉडकास्टर और सामाजिक कार्यकर्ता हरिता गांधी कश्यप शामिल होंगी।

हरिता ने कहा, “मुझे पूरी उम्मीद है कि मेरी जीवन यात्रा पूरे देश में लोगों को प्रेरित करेगी।”

विपिन अग्निहोत्री के अनुसार, इस 12 एपिसोड की श्रृंखला में अलग-अलग क्षेत्रों की 12 हस्तियाँ शामिल होंगी। विपिन अग्निहोत्री ने कहा, “पांच एपिसोड पहले ही शूट किए जा चुके हैं और आने वाले दिनों में हम बाकी एपिसोड की शूटिंग पूरी कर लेंगे।”

हरिता के चयन के बारे में बात करते हुए विपिन ने कहा कि वह आज के युवाओं का प्रतिनिधित्व करती हैं और उनका शामिल होना बहुत सारी लड़कियों को ऐसी गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगा जो उनके पेशेवर उत्कृष्टता के लिए उपयोगी हों।

Check Also
Close