Sunday 22/ 12/ 2024 

Dainik Live News24
पेंशन के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं जेपी आंदोलनकारीधूमधाम से निकला गया श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की जलभरी सह शोभा यात्राराज्यसभा सांसद भीम सिंह चंद्रवंशी द्वारा सूर्य मंदिर परिसर में जल्द से जल्द बनेगा विवाह मंडप एवं चबूतरा का निर्माणकुर्था वीडिओ ने की विकास मित्र के साथ मारपीट, धक्के देकर ब्लॉक से निकालाअगलगी की घटना को लेकर पीड़ित किसान से मिले भाजपा नेतानिर्वाचित मंडल अध्यक्षों को किया गया सम्मानित, हुआ संगठन पर चर्चा मण्डल रेल प्रबंधक (DRM) दानापुर जयंत चौधरी ने किया स्वास्थ्य शिविर का आयोजनझाझा के बोस बगान क्रिकेट मैदान मे जिलास्तरीय टूर्नामेंट का BDO रवि जी, उप प्रमुख प्रतिनिधि रविन्द्र यादव, प्रतिनिधि चंदन मथुरी ने फीता काटकर किया उद्घाटनससुराल में युवक का लटका हुआ शव बरामदअमित शाह के भाषण को तोड़ मरोड़कर किया जा रहा हैं देश को गुमराह: आनंद कुमार चंद्रवंशी
उत्‍तर प्रदेशपुरस्कार

हरिता गांधी कश्यप पुरस्कार विजेता फिल्म निर्देशक विपिन अग्निहोत्री के चैट शो “स्पीक अप” का हिस्सा

इस नवंबर में अमेज़न प्राइम पर स्ट्रीम होने वाले चैट शो “स्पीक अप” में प्रमुख इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर, पॉडकास्टर और सामाजिक कार्यकर्ता हरिता गांधी कश्यप शामिल होंगी।

हरिता ने कहा, “मुझे पूरी उम्मीद है कि मेरी जीवन यात्रा पूरे देश में लोगों को प्रेरित करेगी।”

विपिन अग्निहोत्री के अनुसार, इस 12 एपिसोड की श्रृंखला में अलग-अलग क्षेत्रों की 12 हस्तियाँ शामिल होंगी। विपिन अग्निहोत्री ने कहा, “पांच एपिसोड पहले ही शूट किए जा चुके हैं और आने वाले दिनों में हम बाकी एपिसोड की शूटिंग पूरी कर लेंगे।”

हरिता के चयन के बारे में बात करते हुए विपिन ने कहा कि वह आज के युवाओं का प्रतिनिधित्व करती हैं और उनका शामिल होना बहुत सारी लड़कियों को ऐसी गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगा जो उनके पेशेवर उत्कृष्टता के लिए उपयोगी हों।

Check Also
Close