Saturday 12/ 04/ 2025 

Dainik Live News24
सड़क दुर्घटना में दोनो भाई का दर्दनाक मौत, मां गंभीर रूप से घायल, बेहतर इलाज के पटना रेफर“रेल आंदोलन” 12 वर्षो से जनआंदोलन जारी:- मनोजसंत देवराहा शिवनाथ दास जी महाराज के आगमन पर हुआ भव्य स्वागत, हनुमान जन्मोत्सव पर निकलेगी भव्य शोभा यात्राकस्तूरबा बालिका विद्यालय टाइप 4 बैरगनिया में मनाया गया कस्तूरबा गांधी जयंती समारोहराजद विधायक रीतलाल यादव के घर पुलिस का छापा पुर्व एम एलसी संजय प्रसाद सोनो पहुंच मुंडन संस्कार में शामिल हो दिये आशीषआंधी और बारिश से गिरे आम के मंजर एवं टिकोले, क्ई वृक्ष धराशाई, विद्युत आपूर्ति बाधित, फसल हुए नुकसानमारपीट के मामले में दस लोग हुये आरोपित, तीन अभियुक्त गए जेलविकास शिविर के माध्यम से दलित लोगों को दिलाया जायेगा योजनाओं का लाभ: बीडीओगलत तरीके से भूमि पर नाम दर्ज करने में राजनाथ व दूधनाथ दोषी
टॉप न्यूज़देशयोजनाएं

अक्षत और निमंत्रण कार्ड पाकर धन्य मान रहे दावथ प्रखंड के लोग

रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

दावथ (रोहतास) दावथ प्रखंड के अंतर्गत पड़ने वाले सभी 9 पंचायतों में चलाए गए अच्छत कलश वितरण कार्यक्रम के बाद बुधवार को आदर्श ग्राम दावथ में आर एस एस के मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में डोर टु डोर सभी के घरों में जाकर अयोध्या धाम से आए पुजित अच्छत ओर निमंत्रण कार्ड तथा श्रीराम मंदिर का चित्र ओर आमंत्रण पत्र वितरण किया गया।वितरण के दौरान लोगों को यह संदेश दिया गया है कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या धाम में भगवान श्रीराम का प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा भव्य तरिके से किया जा रहा है । जिस कारण देश भर के लोग 22 जनवरी को सभी मंदिरों और अपने अपने घरों में पुजा पाठ , भजन कीर्तन एवं दीपक जलाकर हर्षोल्लास पूर्वक दिपावली मना रहे हैं । लिहाजा आप लोग भी अपने अपने घरों ओर आस पास के मंदिरों में जाकर पुजा पाठ , भजन कीर्तन , हवन यज्ञ के साथ दीपक जलाकर उत्सवी माहौल में खुशियां मनायें । अच्छत सामग्री का वितरण बुधवार को ,दावथ, देवढी, बभनौल, सेमरी सहित अन्य गांवों में किया गया ।इधर अयोध्या धाम से आए पुजित अच्छत ओर अन्य सामग्री पाकर दावथ प्रखंड के लोग अपने को धन्य महसूस कर रहे हैं । अच्छत सामग्री वितरण मे खंड कार्यवाह चारों धाम मिश्रा,मनोज कुमार सिंह, महेंद्र सिंह, विनोद सिंह, धीरेंद्र पांडेय, गुड्डू सिंह, तनू सिंह आदि लोग शामिल थे।

Check Also
Close