Saturday 21/ 12/ 2024 

Dainik Live News24
धूमधाम से निकला गया श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की जलभरी सह शोभा यात्राराज्यसभा सांसद भीम सिंह चंद्रवंशी द्वारा सूर्य मंदिर परिसर में जल्द से जल्द बनेगा विवाह मंडप एवं चबूतरा का निर्माणकुर्था वीडिओ ने की विकास मित्र के साथ मारपीट, धक्के देकर ब्लॉक से निकालाअगलगी की घटना को लेकर पीड़ित किसान से मिले भाजपा नेतानिर्वाचित मंडल अध्यक्षों को किया गया सम्मानित, हुआ संगठन पर चर्चा मण्डल रेल प्रबंधक (DRM) दानापुर जयंत चौधरी ने किया स्वास्थ्य शिविर का आयोजनझाझा के बोस बगान क्रिकेट मैदान मे जिलास्तरीय टूर्नामेंट का BDO रवि जी, उप प्रमुख प्रतिनिधि रविन्द्र यादव, प्रतिनिधि चंदन मथुरी ने फीता काटकर किया उद्घाटनससुराल में युवक का लटका हुआ शव बरामदअमित शाह के भाषण को तोड़ मरोड़कर किया जा रहा हैं देश को गुमराह: आनंद कुमार चंद्रवंशीबाइक से ला रहे शराब की नब्बे बोतलों के साथ धंधेबाज गिरफ्तार
टॉप न्यूज़पश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

पोषण मेला में गर्भवती महिलाओं पर विशेष ध्यान रखने पर दिया गया बल

बेतिया मैनाटांड संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

मैनाटाड: प्रखंड कार्यालय स्थित आईसीडीएस कार्यालय कैंपस में गुरूवार को पोषण मेला सह गोदभराई कार्यक्रम का अयोजन हुआ। पोषण मेला में मौजूद सीडीपीओ कुमारी श्वेता ने गोदभराई कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं को संबोधित करते हुये कहा कि आप अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें।

इसके बाद इन महिलाओं को गुड़, चना,हरी पत्तेदार सब्जियां भेंट की गयी। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य महिलाओं को कुपोषण के प्रति जागरूकता पैदा करना है। मौके पर गर्भावस्था के दौरान पोषण आहार का प्रतिदिन सेवन करने के लिए गर्भवती महिलाओं को प्रेरित किया गया।

सीडीपीओ ने कहा कि गर्भावस्था में मौसमी फल,सतरंगी फल, मूंग दाल, अंडा,हरी सब्जियों का सेवन करने से बहुत फायदा मिलता है। मौके पर सेविकाओं को हिदायत भी दिया गया कि आप सभी अपने अपने पोषक क्षेत्र में गर्भवती, धातृ, किशोरियों पर विशेष ध्यान दें।

मौके पर एलएस किरण पाल ,मेनका मुन्नी, शीला कुमारी ,अनामिका कुमारी, प्रधान सहायक शाहनवाज अहमद ,मनमोहन कुमार ,निर्मल कुमार, सेविका प्रेमशिला कुमारी, विभा कुमारी, किरण कुमारी, मुस्तरी बेगम ,पूनम कुमारी, नसरीन जहां, रंजना कुमारी आदि शामिल रहें।

Check Also
Close