[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आयुष बंका के नेतृत्व में झाझा इकाई ने सुदूर देहातों में गरीबों के बीच किया कम्बल का वितरणकुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचा
टॉप न्यूज़देशस्टार्टअप

निःसहाय लोगों के बीच कंबल वितरण, पांव छूकर लिया आशीर्वाद

 समाजसेवी विश्वनाथ चौधरी तुफान ने निजी कोष से किया कंबल वितरण

राम कुमार ब्यूरो प्रमुख समस्तीपुर

समस्तीपुर // जिला अंतर्गत विभूतिपुर समाज के पीड़ित मानवता की सेवा करने में काफी सकून महसूस होता है। सक्षम लोगों को इस कार्य में आगे आकर जरुरतमंदों की मदद करनी चाहिए। करीब 30 वर्षो से कड़ाके की ठंड में गरीबों को कंबल देकर उनके आशीर्वाद पाकर काफी खुश हूं। उक्त बातें प्रखंड के देशरी कर्रख और पतैलिया पंचायत में गरीबों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए समाजसेवी विश्वनाथ चौधरी तुफान ने शुक्रवार को कही। वे विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नि:सहायों, गरीबों, वृद्धों, विधवाओं और दिव्यांगो को बीच कंबल वितरण कार्यक्रम शुरू कर रहे थे। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम 5 जनवरी से लेकर 14 जनवरी तक विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर लगातार जारी रहेगा । कार्यक्रम के प्रथम दिन शुक्रवार को देशरी कर्रख व पतैलिया पंचायत के नि:सहाय, गरीबों के बीच 300 कंबल वितरण किया। देशरी पंचायत में कंबल वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता लोजपा(रामविलास) के प्रखंड अध्यक्ष शिवाजी प्रसाद कर रहे थे। मौके पर देवेन्द्र राय, चुन-चुन पोद्दार, पंकज राय, रामबालक राय, रामबाबू राय, राहुल कुमार, श्रवण कुमार, ललन पासवान, रंजीत कुमार सिंह, गणपति राय आदि मौजूद रहे। वहीं पतैलिया पंचायत में कार्यक्रम का अध्यक्षता अरविंद कुमार सिंह कर रहे थे। मौके पर शिवचंद्र प्रसाद सिंह, दिनकर सिंह, प्रभु नारायण राय, क्रांति कुमार, संतोष सिंह देहाती, नंददेव पासवान, सुनीता देवी, बैजू पासवान, अशोक कुमार, हरि प्रसाद, उदय प्रकाश आदि मौजूद थे। इस अवसर पर तूफान ने सभी लाभार्थी के बीच कंबल वितरण कर पांव छूकर आशीर्वाद भी लिया।

Check Also
Close