एसपीएल के तीसरे मैच में महथी ने सोनवारचक को हराया

राम कुमार ब्यूरो प्रमुख समस्तीपुर
समस्तीपुर // जिला के विभूतिपुर प्रखंड अंतर्गत सोनवारचक बूढ़ी गंडक नदी मैदान में एसपीएल का तीसरा मुकाबला सोनवारचक बी बनाम महथी के बीच खेला गया। जिसमें सोनवारचक बी की टीम ने टास जीतकर पहले बालिंग करने का निर्णाय लिया। महथी की टीम ने 12 ओवर में 4 विकेट खोकर 124 रन बनाई। जिसके जवाब में सोनवारचक बी की टीम 10 ओवर 55 रन पर सिमट गई। महथी टीम से सकील ने 3 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट और रंजीत 2 ओवर में 4 रन देकर 3 विकेट चटकाए। जबकि, चंदन से 15 गेंद पर 36 और राजन ने 13 गेंद 40 रनों का योगदान दिया।सोनवारचक बी से राजा बाबू ने 3 ओवर में 12 रन देकर 1 विकेट, सौरभ ने 0 विकेट 19रन देकर और चांद ने 36 रन देकर 1 विकेट चटकाए। मौके पर आयोजक संतोष सिंह, नीरज कुमार, राजा कुमार, अमित कुमार, विवेक कुमार, राम विनय, रौशन कुमार, पप्पु कुमार, दिलीप कुमार, संतु कुमार आदि रहे।