[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आयुष बंका के नेतृत्व में झाझा इकाई ने सुदूर देहातों में गरीबों के बीच किया कम्बल का वितरणकुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचा
टॉप न्यूज़देशस्टार्टअप

विभूतिपुर प्रखंड प्रमुख पर अविश्वास प्रस्ताव, विशेष बैठक बुलाने की मांग

राम कुमार ब्यूरो प्रमुख समस्तीपुर

समस्तीपुर // जिला अंतर्गत विभूतिपुर प्रखंड प्रमुख रुपांजलि कुमारी के खिलाफ पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास जताया है। यहां के कुल 42 पंचायत समिति सदस्यों में 27 पंचायत समिति सदस्यों ने प्रमुख के नाम लिखे पत्र को प्रखंड कार्यालय में प्राप्त करवाया है। जिसकी प्रतिलिपि कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी और जिला पदाधिकारी को सूचनार्थ प्रेषित की गई है। अपनी हस्ताक्षर युक्त आवेदन में पंसस निर्मला किशोर, ममता कुमारी, बबीना कुमारी, लालबाबू पंडित, निरंजन कुमार, प्रभात कुमार, जितेन्द्र कुमार राम, विजय कुमार, सुनीता देवी, सत्यभामा कुमारी, पम्मी देवी, नीलम देवी, विपीन कुमार चौधरी, अनिशा कुमारी देवी, रेखा देवी, सुजीत कुमार चौधरी, शोभा देवी, संजय पासवान, मुन्नी देवी, अर्जुन कुमार सिंह, कंचन देवी, हीरा कुमारी, कुमारी कामिनी कंचन, चांदनी देवी, मिथलेश कुमार, विजय कुमार और सीता देवी ने अविश्वास प्रस्ताव हेतु विशेष बैठक न्यूनतम अवधि में आयोजित करने की मांग की है। इन पंचायत समिति सदस्यों ने 6 एजेंडा में शपथ ग्रहण वाली प्रथम बैठक से अद्यतन बैठक के लिए गए निर्णय पर अमल नहीं होने, पूर्व की चयनित योजनाओं का क्रियान्वयन नियमानुसार नहीं करवाने, पंचायत समिति की बैठक नियत समय पर नहीं करवाने, एक तिहाई से अधिक पंचायत समितियों के साथ योजनाओं के वितरण में भेद-भाव (उपेक्षा), प्रमुख पति एवं उनके सहयोगी द्वारा प्रखंड में मनमाने ढ़ंग से कार्यालय के कार्य को बाधित करने और अन्यान्य को शामिल किया है।


मुस्तफापुर के उप मुखिया के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

विभूतिपुर प्रखंड अंतर्गत मुस्तफापुर पंचायत के उप मुखिया के खिलाफ वार्ड सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया है। यहां के वार्ड सदस्यों में पंकज कुमार, अमरजीत कुमार, कामनी देवी, संतोष कुमार महतो, रोजी खातुन, मैरुन बीबी हरेकृष्ण राय और सुनील कुमार पोद्दार ने असंतोष व्यक्त करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी और प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी को हस्ताक्षर युक्त शिकायत प्राप्त करवाई है।

Check Also
Close