[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

कुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचाशिक्षक मणिनाथ पाठक सिर्फ शिक्षक नहीं थे बल्कि वे समाज के एक कुशल नैतिक मार्गदर्शक भी थे: शिक्षकगण
टॉप न्यूज़देशयोजनाएं

शीघ्र प्रारंभ होगा बिहटा – औरंगाबाद रेल लाइन का निर्माण कार्य

रफीगंज और गुरारू में रेलवे ओवरब्रिज का उद्घाटन फरवरी में

रफीगंज और गुरारू में रेलवे ओवरब्रिज का उद्घाटन फरवरी में

मंडल संसदीय समिति की बैठक में सांसद सुशील कुमार सिंह ने रखी कई
ट्रेनों के ठहराव की मांग

बिहार राज्य संवाददाता बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

औरंगाबाद । बहुप्रतीक्षित बिहटा – औरंगाबाद रेल लाइन का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा और ज्यादा संभावना है कि लोकसभा चुनाव के पहले इसका विधिवत शिलान्यास – कार्यारंभ भी सम्पन्न होगा । इस बात की सूचना आज यहां मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभागार में मंडल संसदीय समिति की बैठक में औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह की ओर से बिहटा – औरंगाबाद रेल लाइन का काम शीघ्र शुरू करने के सवाल पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने दी ।
सांसद श्री सिंह ने बैठक में भाग लेने के बाद बताया कि बिहटा – औरंगाबाद रेल लाइन के सर्वे का कार्य पूरा कर लिया गया है और इसका निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा । इससे औरंगाबाद तथा अरवल जिला मुख्यालय रेल से सीधे तौर पर जुड़ जाएंगे और सैकड़ों गांवों को रेल सुविधा सुलभ होगी । उन्होंने बताया कि रफीगंज और गुरारू में रेलवे ओवर ब्रिज फरवरी माह में चालू कर दिया जाएगा । इससे इस इलाके में आवागमन में नागरिकों को सुविधा होगी ।
श्री सिंह ने बताया कि गया से अयोध्याधाम के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस शीघ्र चलने लगेगी । इसके लिए जरूरी औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है और इसे पूरा होते ही यात्रियों को इस महत्वपूर्ण ट्रेन की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी ।
सांसद ने बताया कि अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट सेवा 10 जनवरी से प्रारंभ हो जाएगी । इसी दिन इसका उद्घाटन किया जाएगा । उन्होंने बताया कि बैठक में फेसर स्टेशन पर सियालदह एक्सप्रेस , जाखिम स्टेशन पर दून एक्सप्रेस , सियालदह एक्सप्रेस , रफीगंज में एकात्मकता एक्सप्रेस का रोजाना ठहराव सुनिश्चित करने का सवाल उठाया । साथ ही रफीगंज में मुंबई हावड़ा मेल , जोधपुर एक्सप्रेस का ठहराव सुनिश्चित करने की मांग की ।
सांसद ने बताया कि अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन पर कालका मेल शिप्रा एक्सप्रेस , देवघर – पुणे एक्सप्रेस के ठहराव की आवश्यकता पर उन्होंने बल दिया है । इसके अलावा देवरिया रामनरेश सिंह हाल्ट पर प्लेटफार्म के निर्माण के अलावा यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी की मांग की । उन्होंने अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन से दिन में 10 बजे से 4 बजे के बीच गया के लिए कोई ट्रेन उपलब्ध नहीं होने की समस्या की ओर रेल अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया और कहा कि इस अवधि में ट्रेन की सुविधा उपलब्ध होना आवश्यक है ।
श्री सिंह ने बैठक में अनुग्रह नारायण रोड , जाखिम , रफीगंज , गुरारू , इस्माइलपुर , बघोई आदि स्टेशनों पर यात्रियों की समस्याओं का जिक्र करते हुए यहां सुविधाएं बढ़ाने की मांग की ।

Check Also
Close