Tuesday 03/ 12/ 2024 

Dainik Live News24
अंतर्राष्ट्रीय मगध गौरव सम्मान से देशभर के 50 लोग हुए सम्मानित अपराधियों पर पुलिस की पैनी नजरकुर्था नगर परिषद कार्यालय में की गई सामान्य बोर्ड की बैठककंचन देवी चौथी बार बनी पैक्स अध्यक्षकुल्हाड़ी से काटकर किया घायल सोनो मे इलाज के बाद जमुई रैफरसात पंचायत का पैक्स का परिणाम घोषित, छ :पुराने व एक नये उम्मीदवार बने अध्यक्ष सैयदराजा से लेकर जमानिया तक 58 किलोमीटर का ग्रीन फील्ड हाईवे बनाने की और योजनापर्यावरण संतुलन के लिए वृक्षारोपण जरूरी:- रविन्द्र प्राचार्य की तानाशाही के खिलाफ आइसा का एसबीएएन महाविद्यालय का 4 दिसम्बर किया जाएगा घेरावमैनाटाड़ में कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ मतदान हुआ संपन्न, 66.37 प्रतिशत हुआ वोटिंग
खेलटॉप न्यूज़देश

युवाओं को खेल के प्रति होना चाहिए जागरूक, इससे मानसिक व शारीरिक विकास होता है: ईं. संजय कुमार

मोतिहारी पताही संवाददाता सचिन कुमार की रिपोर्ट

पताही, मोतिहारी: टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का जन सुराज जिला उपाध्यक्ष ने फीता काटकर किया उद्घाटन

खेल से होता मैत्री भाव का विकास

पताही। प्रखंड क्षेत्र के बड़ाशंकर पंचायत में शनिवार को टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन जन सुराज जिला उपाध्यक्ष सह पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ईं. संजय कुमार ने फीता काटकर किया। मैच सिसहनी और चंदन बड़ा टीम के बीच खेला गया। इधर मैच को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिली। बजरंग क्रिकेट क्लब के द्वारा आयोजित टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में सिसहनी और चंदन बड़ा के बीच पहला मैच खेला गया। वही टूर्नामेंट में कई बड़ी-बड़ी टीमों हिस्सा लिए है। उदघाटन मैच को देखने के लिए मैदान में भारी संख्या में खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के लिए हर विकेट लेने और चौका-छक्का लगने पर जमकर तालिया बजाकर उनका स्वागत किया।

बड़ाशंकर पंचायत में बजरंग क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट का कराते हुए कहा कि खेल से मैत्री भावना का विकास होता है। इससे शरीर स्वस्थ रहने के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है। इसके बाद जन सूराज के नेता ने मैदान में उतरी दोनों टीमों के खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। मौके पर स्थानीय पूर्व मुखिया प्रतिनिधि मुकेश सिंह, शिव शंकर मिश्रा, जन सुराज प्रखंड अध्यक्ष रवि शंकर सिंह, पूर्वी चंपारण जन सुराजी संतोष राउत, यूथ क्लब अध्यक्ष दिलीप मेहता, मैच आयोजक सन्नी सिंह, परभूदेवा, मिठू कुमार, नितेश तिवारी, आकाश कुमार सहित गांव के प्रबुद्धजन मौजूद रहे।

Check Also
Close