[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आयुष बंका के नेतृत्व में झाझा इकाई ने सुदूर देहातों में गरीबों के बीच किया कम्बल का वितरणकुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचा
टॉप न्यूज़देशसंस्थान

दुर्गा मंदिर झाझा के तत्वाधान में हुआ प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को भव्य बनाने को लेकर बैठक

जमुई जिला ब्यूरो वीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट

आज दिनांक 7/01/2024 अपराह्न 3 बजे से दुर्गा मंदिर के तत्वाधान में, प्रफुल्ल चंद्र त्रिवेदी की अध्यक्षता में 22 जनवरी को अयोध्या धाम में होने वाले प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम की भव्यता हेतु बैठक का हुआ आयोजन। झाझा के आस पास के मंदिरों में दीपोत्सव कार्यक्रम के निमित श्री प्रफूलचंद त्रिवेदी की अध्यक्षता में राम भक्तो की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमे बड़ी संख्या में रामभक्त उपस्थित हुए।

 बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया की झाझा नगर परिषद के अंतर्गत जितने भी छोटे एवं बड़े मंदिर हैं उनके मुख्य द्वार को 22 जनवरी को फूल पत्तियों से सजाया जाय एवं संध्या में दीपोत्सव का कार्यक्रम आयोजित हो साथ ही दिन में जब अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम चल रहा हो उस वक्त लाइव टीवी द्वारा कार्यक्रम को देखने की व्यवस्था एवं भजन कीर्तन के कार्यक्रम का आयोजन किया जाना सुनुषित हुआ है। साथ ही साथ कार्यक्रम को भव्य बनने हेतु दिनांक 21/01/2024 को दुर्गा मंदिर चौक से श्री राम प्रभु की शोभा यात्रा नगर भ्रमण हेतु प्रातः 10 बजे से निकली जायेगी।

उक्त कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए श्री प्रभाष कुमार बंका को कार्यक्रम का संयोजक सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया।

संयोजक प्रभाष बंका के द्वारा कार्यक्रम को सुचारू रूप से आयोजित करने के लिए अपनी एक कमिटी का गठन किया गया, जिसमे मुख्य रूप से राजेश कुमार, प्रवीण कुमार सूर्य, साधु केशरी, पप्पू यादव, रणधीर पासवान,दीपक हिंदू, सचिन गुप्ता,अनिल बरनवाल एवं सूरज बरनवाल को रखा गया।

 बैठक में मुख्य रूप से सत्यनारायण वर्मा, गोपाल पोद्दार, बमशंकर पांडेय, सीताराम पोद्दार,दिलीप भाई,लक्ष्मण बंका, महेश बरनवाल, पटेल,आशीष भारती, अभिषेक अग्रहरी, गोपी अग्रहरी, सुमित बरनवाल, सोनू यादव सहित सैंकड़ों रामभक्त उपस्थित थे।

Check Also
Close