अयोध्या से आया हुआ अक्षत नोखा प्रखंड के गांव में डोर टू डोर लाल वस्त्र में बांधकर फोटो सहित किया जा रहा वितरण। लोगों में उत्साह…

रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
अयोध्या से आया हुआ अक्षत, नोखा नगर परिषद के वार्ड नंबर 22 मे डोर टू डोर सभी घर में लाल वस्त्र में बांधकर अक्षत और फोटो सभी महिला,माता ,बहन, एवम जानता जनार्दन के बीच वितरण किया गया और सभी जनता जनार्दन को बताया गया कि अक्षत और फोटो को घर मे देव स्थान पर रख कर पूजा करना है तथा 22 जनवरी को शाम मे घर पर दीपावली की तरह दिया जलाना है इस कार्यक्रम के नेतृत्व काली मंदिर अध्यक्ष सह भारतीय जनता पार्टी नोखा नगर मंडल अध्यक्ष सह इस कार्यक्रम के नगर संयोजक मनोज कुमार चंदेल के नेतृत्व मे किया गया इस कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा जिला मंत्री सुनीता गुप्ता शिक्षक श्यामलाल सिंह शामिल हुए!