Tuesday 29/ 04/ 2025 

Dainik Live News24
मादक पदार्थों के अवैध व्यापार एवं इसके सेवन के विरुद्ध नियमित छापामारी करें:- डीएम मोतिहारीदानापुर मंडल संसदीय समिति की बैठक का हुआ आयोजन, जमुई के सांसद अरुण भारती समेत अन्य सांसद एवं उनके प्रतिनिधि हुए शामिलश्रीमद् भागवत कथा जीवन का सार: विनोद व्यास जी महाराजदावथ प्रखंड के सुन्दर में रुद्र महायज्ञ को लेकर निकाली गई जल यात्राशिवहर लोकसभा के पूर्व प्रत्यासी सुधीर सिंह के निधन से शोक की लहरस्वस्थ जीवन के लिए हर्बालाइफ चेकअप कैंप का आयोजनप्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश शोभा यात्राहनुमत प्राण प्रतिष्ठाण के उपरांत वस्त्र वितरण समारोहभाकपा – माले का 57वी स्थापना दिवस कुर्था के विभिन्न गांव में मनाया गयाकाव्य हिंदुस्तान अंतरराष्ट्रीय साहित्य समूह में भाग लेंगे अजीत कुमार चंद्रवंशी
टॉप न्यूज़देशयोजनाएं

आराध्य श्रीराम लला की स्वागत के लिए बटिया वासी भी तैयार

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

 अयोध्या धाम में अपने आराध्य प्रभु श्रीराम लला की स्वागत के लिए बटिया बाजार वासी पुरी तरह से तैयार हें । बटिया बाजार के लोग अपने अपने घरों को दिपावली के रूप में हर्षोल्लास पूर्वक मनाने के लिए भव्य तरिके से तैयार देखे जा रहे हैं । आगामी 22 जनवरी को अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम लला के मुर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में बटिया बाजार स्थित बरनवाल समाज के लोगों सहित अन्य समुदायों के लोगों ने भी राममय होने की तैयारी में जुट गई है । बटिया बाजार निवासी समाज सेवी‌ लल्लू कुमार बरनवाल ने बताया कि प्रभु श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर बटिया बाजार स्थित समस्त समुदाय के लोग प्रभु श्रीराम की स्वागत में खुशियां मनायेंगे । बाबा झुमराज मंदिर के समीप स्थित विशाल और भव्य पंचमुखी हनुमान मंदिर के पुजारी श्री मिथलेश पांडेय ने बताया कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ मौके पर मंदिर परिसर में 24 घंटे तक अष्टजाम हरि कीर्तन का आयोजन किया जाएगा । उन्होंने बताया कि इस मौके पर मंदिर परिसर को सुसज्जित तरिके से सजाया जा रहा है । उन्होंने आमजनों से अपिल करते हुए कहा कि प्रभु श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पंचमुखी हनुमान मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग भाग ले रहे हैं । इस कार्यक्रम को सफल बनाने मंदिर कमेटी के सदस्यों में बलभद्र बरनवाल , राजेंद्र पासवान , सत्यनारायण प्रसाद गुप्ता , प्रहलाद बरनवाल आदि लोगों द्वारा मंदिर परिसर की साफ सफाई , रंग रोगन आदि का कार्य शुभारंभ कर दिया गया है । ज्ञात हो कि अयोध्या धाम से आए अच्छत कलश के साथ प्रभु श्रीराम लला का चित्र एवं निमंत्रण कार्ड प्राप्त होने के बाद लोगों के बीच भक्ति का भाव इस कदर पैदा हो गई है कि सभी लोग राममय होने की तैयारी में जुटे हुए हैं ।

Check Also
Close