Friday 13/ 09/ 2024 

Dainik Live News24
ग्राम पंचायत विकास योजना के सफल संचालन के लिए GPPFT फोरम का गठनभुराहा गाँव में बज्रपात से 30 वर्षिय युवक की मौतलोगो में शिक्षा का संचार ही उनकी वास्तविक आजादी है:- डीएसपी कंचन राजमाले नेता सुनील चन्द्रवंशी की हत्या के खिलाफ आज अरवल बंद एवं राज्यव्यापी प्रतिवाद के साथ कुर्था में भी प्रतिवाद: –मालेअ0भा0 युवा कुशवाहा समाज का परिचय सह संगठन विस्तार कार्यक्रम आयोजितमंडल रेल प्रबंधक, DRM दानापुर जयंत चौधरी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 12 रेल कर्मचारियों को (संरक्षा पुरुष्कार) से किया सम्मानितआगामी पर्व त्यौहार के लिए रेलवे ने कसी कमर, यात्रियों को पूजा में घर आने के लिए चलेगी कई रेलगाड़ीबिक्रमगंज के सूर्यपूरा में नुक्कड़ नाटक ‘लगे स्मार्ट, लगाये स्मार्ट’ ने दिया स्मार्ट प्रीपेड मीटर इंस्टॉल कराने का संदेश मडर्रर सफाई कर्मी ने दिया लेखपाल को जान से मारने की धमकी जग नारायण+2 विद्यालय के छात्र छात्राओ ने खेल कूद में विद्यालय का नाम किया रौशन
टॉप न्यूज़देशयोजनाएं

आराध्य श्रीराम लला की स्वागत के लिए बटिया वासी भी तैयार

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

 अयोध्या धाम में अपने आराध्य प्रभु श्रीराम लला की स्वागत के लिए बटिया बाजार वासी पुरी तरह से तैयार हें । बटिया बाजार के लोग अपने अपने घरों को दिपावली के रूप में हर्षोल्लास पूर्वक मनाने के लिए भव्य तरिके से तैयार देखे जा रहे हैं । आगामी 22 जनवरी को अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम लला के मुर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में बटिया बाजार स्थित बरनवाल समाज के लोगों सहित अन्य समुदायों के लोगों ने भी राममय होने की तैयारी में जुट गई है । बटिया बाजार निवासी समाज सेवी‌ लल्लू कुमार बरनवाल ने बताया कि प्रभु श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर बटिया बाजार स्थित समस्त समुदाय के लोग प्रभु श्रीराम की स्वागत में खुशियां मनायेंगे । बाबा झुमराज मंदिर के समीप स्थित विशाल और भव्य पंचमुखी हनुमान मंदिर के पुजारी श्री मिथलेश पांडेय ने बताया कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ मौके पर मंदिर परिसर में 24 घंटे तक अष्टजाम हरि कीर्तन का आयोजन किया जाएगा । उन्होंने बताया कि इस मौके पर मंदिर परिसर को सुसज्जित तरिके से सजाया जा रहा है । उन्होंने आमजनों से अपिल करते हुए कहा कि प्रभु श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पंचमुखी हनुमान मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग भाग ले रहे हैं । इस कार्यक्रम को सफल बनाने मंदिर कमेटी के सदस्यों में बलभद्र बरनवाल , राजेंद्र पासवान , सत्यनारायण प्रसाद गुप्ता , प्रहलाद बरनवाल आदि लोगों द्वारा मंदिर परिसर की साफ सफाई , रंग रोगन आदि का कार्य शुभारंभ कर दिया गया है । ज्ञात हो कि अयोध्या धाम से आए अच्छत कलश के साथ प्रभु श्रीराम लला का चित्र एवं निमंत्रण कार्ड प्राप्त होने के बाद लोगों के बीच भक्ति का भाव इस कदर पैदा हो गई है कि सभी लोग राममय होने की तैयारी में जुटे हुए हैं ।

Check Also
Close