Thursday 10/ 04/ 2025 

Dainik Live News24
मुखिया निधि कुमारी ने छात्र-छात्राओं को किया सम्मानितथानाध्यक्ष राकेश गुप्ता को मिली बधाई, अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक केन्द्र के संस्थापक डॉ अरविन्द वर्मा हुए सम्मानित गौरवशाली परंपरा को स्थापित करना हम सभी का कर्तव्य: – भीम सिंह भवेशआधुनिक तकनीक से मोतिहारी के प्रसिद्ध डॉ० गोपाल ने नर्भ इंजूरी का किया सफल ईलाजलग्न में वाहनों का मांग, अन्वी बजाज शहाबगंज चकिया चंदौली में आइए फटाफट खरीदिएबिहार के कई जिले से पधारेंगे बाबा शिवनाथ दास जी के भक्तजन, होंगे शोभा यात्रा में शामिलसंगठित आत्मसम्मान बढ़ाये शाकद्वीपी ब्राह्मण:- गिरीन्द्र मोहन मिश्रपद्मश्री के सम्मान में गौरवशाली अभिनंदन समारोह कलपुर्व एमएलसी संजय प्रसाद कियाजोरी गांव पहुंच मृतक के परिजनों को बंधाया ढांढसचंद्रवंशी परिवार के दो बिटिया के साथ खड़ा है AICYA परिवार, न्याय दिलाकर ही लेंगे दम
टॉप न्यूज़देशयोजनाएं

कुशवाहा भवन के सभागार सासाराम में हुआ जदयू की बैठक

रोहतास से मंटू कुमार की रिपोर्ट

आज 10 जनवरी को सासाराम के पुरानी जी.टी. रोड स्थित कुशवाहा भवन के सभागार में रोहतास जिला जनता दल यूनाइटेड की एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में जनता दल यूनाइटेड रोहतास के सभी नेताओं कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने भाग लिया । बैठक की अध्यक्षता रोहतास जिला जनता दल यूनाइटेड के जिलाध्यक्ष श्री अजय सिंह कुशवाहा ने की । इस बैठक का उद्देश्य अगामी 24 जनवरी को पटना के वेटरनरी हॉस्पिटल के मैदान में आयोजित हो रहे कर्पूरी जयंती में रोहतास जिला से कार्यकर्ताओं की बड़ी सहभागिता सुनिश्चित करना और जयंती कार्यक्रम को सफल बनाना है ।

बैठक में उपस्थित पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री अजय सिंह कुशवाहा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार हमारे सर्वमान्य नेता और राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं उन के निर्देश पर पार्टी द्वारा आगामी 24 जनवरी को जन नायक कपूरी ठाकुर की जयंती मनाने का निश्चय किया गया है । यह जयंती पटना के वेटनरी हॉस्पिटल के मैदान में आयोजित हो रही है इसे सफल बनाना हम सब की जिम्मेवारी है। लोकनायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समाज में जन चेतना लाएगी और माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के विचारों को जन जन।

Check Also
Close