कुशवाहा भवन के सभागार सासाराम में हुआ जदयू की बैठक
रोहतास से मंटू कुमार की रिपोर्ट
आज 10 जनवरी को सासाराम के पुरानी जी.टी. रोड स्थित कुशवाहा भवन के सभागार में रोहतास जिला जनता दल यूनाइटेड की एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में जनता दल यूनाइटेड रोहतास के सभी नेताओं कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने भाग लिया । बैठक की अध्यक्षता रोहतास जिला जनता दल यूनाइटेड के जिलाध्यक्ष श्री अजय सिंह कुशवाहा ने की । इस बैठक का उद्देश्य अगामी 24 जनवरी को पटना के वेटरनरी हॉस्पिटल के मैदान में आयोजित हो रहे कर्पूरी जयंती में रोहतास जिला से कार्यकर्ताओं की बड़ी सहभागिता सुनिश्चित करना और जयंती कार्यक्रम को सफल बनाना है ।
बैठक में उपस्थित पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री अजय सिंह कुशवाहा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार हमारे सर्वमान्य नेता और राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं उन के निर्देश पर पार्टी द्वारा आगामी 24 जनवरी को जन नायक कपूरी ठाकुर की जयंती मनाने का निश्चय किया गया है । यह जयंती पटना के वेटनरी हॉस्पिटल के मैदान में आयोजित हो रही है इसे सफल बनाना हम सब की जिम्मेवारी है। लोकनायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समाज में जन चेतना लाएगी और माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के विचारों को जन जन।