उच्च माध्यमिक विद्यालय नासरीगंज के इको क्लब का प्रभारी बना चंद्रशेखर सिंह

रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
नासरीगंज (रोहतास) दिन बुधवार को उच्च माध्यमिक विद्यालय नासरीगंज रोहतास के प्रचाये महोदया उर्मिला कुमारी द्वारा की चन्द्रशेखर सिंह शिक्षक को विद्यालय में इको परा का प्रभारी बनाया गया। इस अवसर पर भी चन्द्रशेखर सिंह ने विद्यालय स्तर पर छात्र/धमाकों के साथ स्थानीय पारिस्खिातिकी, पर्यावरण, जैव विविधता, जलवायु परिवर्तन, पोषण व स्वच्छता के प्रति जागरुकता लाने का संकल्प लिया इसके लिए प्रदर्शनी, पेंटिंग, लेखन, पौधरोपण, जल संरक्षण तथा स्वास्थ्य आधारित कार्यक्रम हेतु तीन ईको हाउस का शहन किया जिसमें निम्नलिखित विद्यार्थियों ने भाग लिया। मंजीता कुमारी, सोनी कुमारी, रीचा राज प्रिया कुमारी, सिमरन कुमारी; एवं जागृति कुमार शुभम् कुमार, मो. शाहील, विशाल कुमार ईको क्लब प्रभारी चन्द्रशेखर सिंह बनाया गया!




















