[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

कुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचाशिक्षक मणिनाथ पाठक सिर्फ शिक्षक नहीं थे बल्कि वे समाज के एक कुशल नैतिक मार्गदर्शक भी थे: शिक्षकगण
टॉप न्यूज़देशयोजनाएं

श्रम विभाग द्वारा श्रम अधिकार दिवस का आयोजन

अरवल जिला ब्यूरो वीरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट

        आज दिनांक 10-01-2024 को समाहरणालय सभागार में श्रम विभाग द्वारा श्रम अधिकार दिवस का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया इस अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा प्रत्येक पंचायत से आए श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर अपने क्षेत्र में विभाग के प्रतिनिधि रूप में कार्य कर अधिक से अधिक लोगों को श्रम विभाग की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का आह्वान किया गयाl साथ ही अपने अधिकारों के प्रति सजग रहते हुए समाज को बाल श्रम से भी मुक्त करने का सहयोग की अपील भी जिला पदाधिकारी द्वारा की गईl इस अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा बिहार भवन एवं अन्य सन निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के 25 निर्माण श्रमिकों को साइकिल क्रय अनुदान संबंधित स्वीकृति आदेश की प्रति वितरित की गई एवं निर्माण श्रमिकों की साइकिल रैली की हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया lसाथ ही दो नगद पुरस्कार, एक मातृत्व लाभ एवं तीन विवाह सहायता संबंधित चेक का भी वितरण किया गयाl सात श्रमिकों को ई श्रम एवं निबंधन कार्ड भी वितरण किए गए lइस अवसर पर विभिन्न पंचायत के आठ असंगठित श्रमिकों की मृत्यु पश्चात उनके आश्रितों को बिहार शताब्दी असंगठित कार्य क्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना संबंधित स्वीकृति आदेश वितरित किया गयाl प्रत्येक पंचायत से आए एक-एक श्रमिकों को एक दिन की मजदूरी एवं मार्ग व्यय का भी भुगतान किया गया कार्यक्रम में श्रम अधीक्षक सभी श्रम परिवर्तन पदाधिकारी एवं ईंटक के जिला अध्यक्ष श्री वीरेंद्र चंद्रवंशी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Check Also
Close