Sunday 13/ 10/ 2024 

Dainik Live News24
चंदौली चकिया को लाल को गोली मारने की धमकीडीडीसी सुमित कुमार को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने किया सम्मानितकरंट से युवक की मौत, परिजनों में मचा चित्कार रोहतास: भाजपा नेता अखिलेश कुमार ने दुर्गा पूजा पंडालों का किया भ्रमणविश्व दृष्टि दिवस अवसर पर DM ने बढ़ाया नेत्रहीन बच्चों का हौसलाARTO कार्यालय के लिए बनेगी 3 मंजिला बिल्डिंग, साढ़े 5 करोड़ का बजट बनाकर भेजी गयी DPRपूजा पंडालों में मां महागौरी की हुई पूजा, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़शक्ति, साहस और ज्ञान की प्रेरणा देता है दुर्गा पूजा नहीं रहे देश के अनमोल रतन, अलविदा रतन टाटा, ॐ शांति विनम्र श्रद्धांजलिदशहरा मेला को लेकर बिजली विभाग की व्यापक तैयारी, पीएसएस शेखपुरा में कंट्रोल रूम की स्थापना
टॉप न्यूज़देशयोजनाएं

चकाई विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी संजय मंडल ने चलाया धुआंधार सदस्यता अभियान। सैकड़ों लोगों ने थामा लोजपा (R) का साथ

जमुई जिला ब्यूरो वीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश महासचिव सह मुंगेर प्रभारी सह चकाई विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी श्री संजय कुमार मंडल के सरधोडीह आवास पर सोनो प्रखंड पश्चिमी भाग के करीब 30 गांव से 200 से ज्यादा साथी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जमुई के लोकप्रिय सांसद श्री चिराग पासवान जी के कार्यों से प्रभावित होकर बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन से खुश होकर लोजपा का दामन थामा एवं सभी साथियों को पार्टी के सिद्धांतो का सपथ दिलाया गया तत्पश्चात पार्टी का प्रारंभिक सदस्य बनाया गया एवं फूलमाला पहना कर उनका स्वागत किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रधान महासचिव मोहम्मद मोतिउल्लाह जी मौजूद थे तथा इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार लेबर सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष मो नईम अंबर साहब ने किया तथा इस कार्यक्रम मैं विशिष्ट अतिथि के रूप में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद नफीस साहब चकाई प्रखंड अध्यक्ष राजीव पासवान जी बेलंबा पंचायत के मुखिया सह लेबर सेल के प्रदेश महासचिव मोहम्मद ग्यास अंसारी जिला उपाध्यक्ष मो फरीद अंसारी जिला उपाध्यक्ष इसराइल अंसारी राजेश यादव राजेश यादव टिंकू मिस्त्री शमीम अंसारी डॉ उपेंद्र यादव जिला संसदीय बोर्ड के जिला उपाध्यक्ष मो इजहार अहमद नकुल ठाकुर जी की उपस्थिति में दो सौ से ज्यादा साथी लोजपा का दामन थामा। तथा सभी कार्यकर्ताओ ने आने वाले 2024 लोकसभा के चुनाव में श्री चिराग पासवान को जमुई लोकसभा से 5 लाख से अधिक मतों से जीताकर भेजने का संकल्प लिया तथा 2025 में बिहार की कुर्सी पर चिराग पासवान को बैठाने का संकल्प लिया।

Check Also
Close