Tuesday 22/ 10/ 2024 

Dainik Live News24
शहाबगंज पुलिस ने 34 साल पुराने मामले में पकड़ा, कोर्ट ने दे दी तुरंत जमानतविनय कुमार दरोगा ने आत्मदाह करने का लिया निर्णयIMD Alert: मानसून विदा, ठंड की दस्तक, आंधी-तूफान और तेज बारिश की संभावनाजन शिक्षण संस्थान वंचित अरवल द्वारा हेल्पर इलेक्ट्रिकल टेक्निशियन तथा असिस्टेंट ड्रेस मेकर परीक्षा संपन्न…विकासशील इंसान पार्टी के जिलाध्यक्ष बने पवन बिंद को लोगों ने दी बधाईलेट्स इंस्पायर बिहार के जिला मुख्य समन्वयक बने डा.विभूति भूषणइंडो नेपाल बार्डर सड़क निर्माण में आये अवरोध को किया गया दूर, निर्माण कार्य शुरू कार्यकर्ता ही होते हैं पार्टी के रीढ़: विधानसभा प्रभारीचंदौली पॉलिटेक्निक चंदौली में रिक्त सीटों पर होगी स्पॉट काउंसलिंग, ऐसे मिल रहा है एडमिशन का मौकापंकज ज्योति स्पोर्ट्स एकेडमी के कोमल ने जीता कांस्य पदक 
अरवलबिहारराज्य

मानव सेवा ही सच्ची सेवा है हम सभी मानवों को रखना चाहिए ख्याल

नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में लोगों का किया जा रहा इलाज

अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट 

वंशी .(अरवल)करपी ज्योति नगर मोहल्ले में रमजान के पाक महीने में रोगियों को निःशुल्क जांच कर दवाइयां दी जा रही है।

ज्योति होम्यो क्लीनिक के संचालक सह जिला होम्योपैथिक चिकित्सक संघ (Ditrict homeopathic Doctors Union)के सेक्रेटरी डॉ ज्योति प्रसाद उर्फ शत्रुघन पंडित ने बताया कि रमजान पवित्र पाक महीना होता है जिसमें रोजेदारों को दिनभर भूखे प्यासे रहकर देश राज्य एवं अपने परिवार के सुख समृद्धि के लिए दुआ मांगते हैं।

ऐसे में हम लोगों को आपसी भाईचारा और गंगा जमुना तहजीब को बनाए रखने के लिए अपने कर्तव्य का निर्वहन करना चाहिए हमेशा ज्योति क्लीनिक के द्वारा हिंदू मुसलमान समेत अन्य धर्म के पर्व त्योहारों के मौके पर छठ दीपावली दशहरा नवरात्र मोहर्रम रक्षाबंधन नव वर्ष होली बकरीद स्वतंत्रता दिवस गुरुनानक जयंती हैनिमैन जयंती श्रावण मास में कांवरियों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर जांच एवं नि:शुल्क दवाइयां दी जाती है।

क्लीनिक में दूर दराज से लोग बंतारा, अरवल, मोथा, शहरतेलपा, कोदमराई, अमीनाबाद कुर्था, किंजर, पाठक बीघा, करवा शेरपुर, बाजितपुर अमझर, सिगोड़ी सलेमपुर, मुरारी, परियारी, सजीवन दरगाह, नादी, सेलारपुर, मोगलापुर अंगारीचक, राजीपुर, चिक्सी, कुसरे समेत दूर दराज से बड़ी संख्या में इलाज के लिए रोजेदार पहुंच रहे हैं।

जिन्हें निशुल्क चिकित्सा एवं दवाइयां दी जा रही है डॉक्टर ज्योति ने कहा कि मानव सेवा ही सच्ची सेवा है मानवता का ध्यान हम लोगों को रखना चाहिए इससे समाज में प्रतिष्ठा और सम्मान मिलती है.

Check Also
Close