सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के द्वारा आगामी 11 मार्च 2024 को शेखपुरा जिला अंतर्गत बरबीघा स्थित एसकेआर कॉलेज के मैदान में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में चकाई विधानसभा क्षेत्र के पुर्व विधायक प्रत्याशी सह लोजपा रामविलास के प्रदेश महासचिव श्री संजय कुमार मंडल को कार्यक्रम प्रभारी नियुक्त किया गया है ।
लोजपा रामविलास के प्रदेश प्रधान महासचिव श्री संजय पासवान के द्वारा जारी लेटर में कहा गया है कि शेखपुरा में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम की बैठक को सफल बनाने के लिए आपको यह पदभार सौंपा गया है ।
आगे कहा गया है कि उक्त कार्यक्रम की सफलता के लिए अपनी बहुमूल्य समय देकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और अपनी योगदान अवश्य दें । लोजपा रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजू तिवारी के निर्देशानुसार श्री मंडल को यह भार सोंपे जाने पर ना सिर्फ पार्टी को बहुत बड़ा बल मिलेगा बल्कि पार्टी को मजबूती प्रदान करने की दिशा में बढ़ चढ़कर लोग भाग लेंगे ।
इधर श्री मंडल ने पार्टी पदाधिकारियों का अभिनन्दन करते हुए कहा कि पार्टी ने मुझपर जो विश्वास किया है उस विश्वास को में कभी टुटने नहीं दुंगा । ज्ञात हो कि संजय कुमार मंडल को कार्यक्रम प्रभारी नियुक्त किए जाने पर बड़ी संख्या में लोजपा नेता ओर कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं ।